Fri. Jul 18th, 2025

चोरी के चार बाइक के साथ, बाइक गिरोह का एक शातिर गिरफ्तार

सिंघिया-समस्तीपुर ::–

सत्यम कुमार ::–

18 नवंबर 2019

सोमवार

सिघिया थाना क्षेत्र में बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन सिघिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि सिघिया थाने के ही हसनपुर टोले के छेदी यादव के पुत्र अजय यादव और विनोद यादव के पुत्र अनिल यादव के घर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

इसमें अजय यादव के घर से चोरी की एक मोटरसाइकिल और अनिल यादव के घर से तीन मोटरसाइकिल मिली। मौके पर ही अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक मोबाइल भी जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह में हसनपुर थाने के मंगलगढ़ के दशरथ यादव के पुत्र रोहन कुमार यादव और राजा यादव भी है। वह पुलिस पकड़ से बाहर है।

ये लोग बहुत दिनों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने और शराब तस्करी करने का काम कर रहे। बरामद गाड़ी में 120/19 कांड के तहत ग्लैमर गाड़ी की पहचान की गई, जो अगरौल ग्राम के पूर्व मुखिया अरविद यादव की है। कुछ दिन पूर्व अगरौल डिपो से ही चोरी कर ली गई थी। तीन और बाइक का सत्यापन किया जा रहा है। बताया गया कि इस गिरोह का सरगना मास्टरमाइंड अजय यादव और अनिल यादव हैं।

बरामद बाइक में दो ग्लैमर व एक अपाचे और एक होंडा साइन है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अलावा पीएन यादव, संजय कुमार व सुरेश चौधरी के अलावा कई पुलिस बल भी शामिल थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed