बेगूसराय/सीतामढ़ी ::-
विजय श्री ::-
15 नवंबर 2019
शुक्रवार
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के द्वारा सीतामढ़ी मे आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता मे बेगूसराय के खिलाड़ी ने कोच गोविंद कुमार, के मार्गदर्शन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 02 स्वर्ण पदक तथा 05 कांस्य पदक जीता है ।
अण्डर 14 वर्ष मे गौतम कुमार और विवेक कुमार (दोनों खिलाड़ी मध्य विद्यालय कामरुद्दीनपुर)ने स्वर्ण पदक तथा क्रिष कुमार, गौतम कुमार, आलोक राज, इस्तियाक एवं राज कुमार ने कांस्य पदक प्राप्त की।
इनकी इस स्वणिॅम उपलब्धि पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) रवि कुमार ने सभी खिलाड़ी एवं मध्य विद्यालय कामरुद्दीनपुर के प्रधानाध्यापक रामाशीष चौधरी को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार, कराटे संघ के सचिव गोविन्द कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, अरुणभ पंकज एवं कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्र ने बधाई दी।