वीरपुर-बेगूसराय ::–
15 नवंबर 2019
शुक्रवार
आज शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड के प्रखंड मध्याह्न भोजन साधन सेवी कोमलता कुमारी ने पांच विद्यालयो का अनुश्रवण किया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय नदी पार नौला, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत नौला, मध्य विद्यालय नौलागढ, प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय मलह डीह का अनुश्रवण किया गया।
इस दौरान उन्होंने छात्र उपस्थिति पंजी, दैनिक मध्याह्न भोजन पंजी, कैश बुक पंजी समेत विभिन्न पंजियो की जांच की। अनुश्रवण के क्रम मे उक्त सभी विदयालयो मे मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन संचालित पाया गया।
भौतिक सत्यापन मे प्राथमिक विद्यालय नदी पार नौला मे 66 बच्चे, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संस्कृत नौला मे 251 बच्चे, मध्य विद्यालय नौला मे 477 बच्चे एवं नवीन प्राथमिक विद्यालय मलह डीह मे 123 बच्चे, प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला मे 155 बच्चे उपस्थित पाया गया।
इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापको को किचेन शेड की साफ-सफाई समेत कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये।