वीरपुर-बेगूसराय ::–
धर्मेंद्र कुमार ::-
14 नवंबर 2019
गुरुवार
वीरपुर प्रखंड के एकलव्य शिक्षण संस्थान नौला मे 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर भाषण, निबंध, रंगोली एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित हुई।
इससे पूर्व भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गयी। भाषण प्रतियोगिता मे अनोखी कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल की।वही सोनम द्वितीय तथा कोमल तृतीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग मे पंडित जवाहरलाल नेहरू की टीम ने भगत सिंह की टीम को पराजित किया।विजेता टीम की ओर से संजय कुमार ने सर्वाधिक 17 रेड किये। वही उपविजेता टीम की ओर से शौरभ ने सर्वाधिक 10 रेड किये।

जूनियर वर्ग मे ग्रूप ए की टीम ने ग्रूप बी को हराया। वही बालिका वर्ग मे ग्रूप ए की टीम ने ग्रूप बी को रोमांचक मुकाबले मे 16 -15 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से संगीता एवं उपविजेता टीम की ओर से संजना ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
रंगोली प्रतियोगिता मे वर्ग अष्टम की छात्रा अंजलि कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल की। द्वितीय स्थान पर वर्ग सप्तम की छात्रा वर्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर शिवानी एवं तननू कुमारी रही।
सफल प्रतिभागियों के बीच भाकपा नेता चन्द्रप्रकाश नारायण, सरपंच विश्वनाथ पंडित, पंसस कुमारी अनामिका, विद्यालय के प्रधानाध्यापक चंदन कुमार, शिक्षक अजीत कुमार, शिक्षिका पूजा कुमारी समेत कई अन्य अतिथियों ने बच्चो को पुरस्कृत किया।
मौके पर शिक्षक बिजली पंडित, योगेश्वर महतो समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।