Sat. Apr 26th, 2025

बेगूसराय कराटे (बालिका) अंडर-14, 17 एवं 19 की टीम शेखपुरा रवाना

बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

13 नवंबर 2019

बुधवार

राज्यस्तरीय विद्यालय खेल में भाग लेने के लिए बेगूसराय कराटेे की टीम शेखपुरा के लिए रवाना हो गई।
कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, शेखपुरा के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 नवम्बर तक शेखपुरा जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय कराटे (बालिका) अंडर-14, 17 तथा 19 की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार ने कहा कि कराटे का खेल से आज बिहार सहित देश के दर्जनों खिलाड़ी कराटे के माध्यम से सोहरत कमा रहे हैं। इसे और भी क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ावा देने की जरूरत है ताकि और भी नए खिलाड़ी सामने आ सके।

साथ ही उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों को अपने से जूनियर खिलाड़ियों को खेल में जरूरी टिप्स तथा सहयोग देने की अपील की ताकि उनका भी मनोबल ऊँचा हो सके ।

बेगूसराय जिले की टीम निम्न प्रकार से है:-

अंडर:-14 (बालिका)

अनुप्रिया कुमारी, काजल कुमारी, आंचल कुमारी, पुष्पा कुमारी, अनामिका कुमारी, सुरुचि रानी।

टीम प्रभारी:-पूनम कुमारी।

अंडर:-17 (बालिका)

कोमल कुमारी, नेहा कुमारी, आस्था, रिमझिम कुमारी।

टीम प्रभारी:-कविता कुमारी

अंडर:- 19 (बालिका)

प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, सोनी कुमारी, अंजली कुमारी।

टीम प्रभारी:-मोहम्मद अफजल

इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, कराटे संघ के जिला सचिव गोविन्द कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद कुमार, पंकज कुमार पंडित, संदीप कुमार, चंद्र कुमार, कन्हैया भारद्वाज, अरुनव पंकज, रंजन कुमार, चिरंजीवी ठाकुर, कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed