बेगूसराय ::–
12 नवंबर 2019
मंगलवार
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय के कार्यकारी जिला सचिव अवधेश कुमार राय एवं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि बेगूसराय के स्वर्ण व्यवसाई संतोष कुमार के चालक दीपक महतो की अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या एवं श्री कुमार तथा प्रिंस को गोली से गंभीर रूप से घायल करने एवं करोड़ रुपए के सोने-चांदी लूट की घटना की निंदा की है।
पार्टी नेताओं ने सरकार से मांग की है कि मृत चालक के आश्रित परिवार के भरण पोषण एवं स्वर्ण व्यवसाई की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। घटनास्थल की छानबीन से प्रथम दृष्टया सुनियोजित साजिश का नतीजा लगता है। अतः इसका उच्च स्तरीय अनुसंधान कराया जाए।
हत्यारों की गिरफ्तारी और पूरे जिले में फैली दहशत के माहौल को समाप्त कर जनजीवन की सुरक्षा की गारंटी की जाए। अन्यथा जिले को अपराध मुक्त कराने के लिए आंदोलन को पार्टी तेज करेगी। क्योंकि इस जिले में दर्जन से भी अधिक स्वर्ण व्यवसायियों की हत्या की गई है।