Fri. Jul 18th, 2025

साईं बाबा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

बेगूसराय ::–

साईं धाम मंदिर-लाखो-बेगूसराय ::-

12 नवंबर 2019

मंगलवार

आज मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के दिन साईं बाबा का स्थापना दिवस सदगुरु साईं बाबा फाउंडेशन के द्वारा लाखो में निर्मित साईं धाम मंदिर में काफी हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा।

संस्थापक सह मैनेजिंग ट्रस्टी विजय महाराज ने बताया कि पिछले वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाबा का प्राण प्रतिष्ठान शुरू होकर देर रात में बाबा के मनमोहक मूर्ति का अनावरण किया गया। मंदिर के सदस्यगण किरण साईं ने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे बाबा की काकड़ आरती तत्पश्चात 7:30 बजे मंगल स्नान सम्पन्न हुआ।

विनायक साईं व संजय साईं ने बताया की अपराह्न 12 बजे दोपहर आरती के तत्पश्चात प्रसाद वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ । अविनाश साईं व श्रवण साईं ने बताया की शाम 5:30 बजे धूप आरती के बाद सुंदर काण्ड का पाठ व श्रवण हुआ। रात्रि 8:30 बजे के शेज आरती के साथ बाबा का पूजन व स्थापना दिवस समारोह सम्पन्न होगा।

पूरे कार्यक्रम में संरक्षक अजय सिंह, ट्रस्टी शंकर सिंह, दिनेश टिबड़ेवाल, बिनोद हिसारिया, अमित जायसवाल, किरण, विनोद, विनायक, संजय, साधो सहनी, पंकज, सुबोध, पंचम, भोला, मुन्ना, सुनील जी समेत अन्य कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं का साथ मिला।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed