Fri. Jul 18th, 2025

एआईएसएफ ने छात्र संघ चुनाव को लेकर कसी कमर  ::: 09, 10 जनवरी को ऐतिहासिक जिला सम्मेलन

बेगूसराय ::-

विजय श्री ::-
10 नवम्बर 2019
रविवार
एआईएसएफ ने छात्र संगठन चुनाव के लिए अपनी रणनीति बनाना शुरू कर दिया है।  जिले में समान विचार वाले छात्र संगठनों के द्वारा मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही है। इस सिलसिले में आज एआईएसएफ छात्र संगठन अपने कार्यालय कक्ष में संगठन के साथियों के साथ विचार विमर्श किया।
मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में भाग लेने की तैयारी एवं संगठन के जिला सम्मेलन की तैयारी को लेकर आज ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय के प्रमुख साथियों की बैठक पटेल चौक स्थित अपने जिला कार्यालय में संगठन के जिला अध्यक्ष सजग सिंह की अध्यक्षता में की।
जिले के अंदर छात्र संगठन के नाम पर छात्रों का शोषण करने वाले एवं छात्रों की समस्याओं के बजाय धर्म के नाम पर वोट मांगने वाले संगठन एबीवीपी को जिले के महाविद्यालयों से उखाड़ फेंकने के लिए हमारा संगठन कमर कस चुका है। इस लड़ाई में जो हमारे साथ आना चाहें उन का तहे दिल से स्वागत हैं। उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफिस में आयोजित छात्र संघ चुनाव एवं संगठन के जिला सम्मेलन को लेकर एआईएसएफ के प्रमुख साथियों की बैठक के मौके पर संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि सांसद उनका, मुख्यमंत्री उनका, प्रधानमंत्री उनका और तो और विश्वविद्यालय स्तर पर सारा पैनल उन्हीं का जीतने के बावजूद वह छात्रों के सवाल को अपने नेताओं से बातचीत करके कभी हल करने का प्रयास भी नहीं किया। छात्रों को हमेशा बरगलाया और एबीवीपी के जीते हुए प्रतिनिधि के मिलीभगत से विश्वविद्यालय प्रशासन ने तमाम क्लासों एवं संकायों के फीस में तिगुना वृद्धि किया। जो छात्रों के साथ बहुत बड़ा छलावा है, ऐसे संगठन को जिले से उखाड़ फेंकने की छात्रों से अपील है।
 जिला अध्यक्ष सजग सिंह एवं उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि इस बार का छात्र संघ चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा। जिस में पांचों कॉलेज में हमारा संगठन का अव्वल स्थान रहेगा। हमारी लड़ाई एबीवीपी से है और इससे लड़ने के लिए जो भी संगठन हमारे साथ आना चाहें उनके लिए दरवाजा खुला है।
उन्होंने कहा कि 9 एवं 10 जनवरी को हमारा संगठन अपना ऐतिहासिक जिला सम्मेलन करेगा जिसका मुख्य एजेंडा होगा….
@ बेगूसराय में दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना किया जाए,
@ शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के रिक्त पदों पर शीघ्र बहाली लिया जाए,
@ जिले के तमाम सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाए,
@ समान शिक्षा प्रणाली लागू किया जाए,
@ जिले के महाविद्यालयों में नियमित वर्ग संचालन कर कोर्स पूरा करने की गारंटी किया जाए सहित जिले के शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।
 बैठक के मौके पर जी डी कॉलेज छात्रसंघ महासचिव अमरेश कुमार एवं बेगूसराय अंचल सचिव पिंटू कुमार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर हम लोग गांव-गांव जाकर सरकारी छात्र संगठनों के कार्यशैली का पोल खोलेंगे।
इस मौके पर बरौनी अंचल अध्यक्ष एवं ताइक्वांडो के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी कैसर रेहान, सचिव ईशु वत्स तेघड़ा अंचल अध्यक्ष, सचिव हसमत कुमार बालाजी, नगर अध्यक्ष विवेक कुमार, जी डी कॉलेज अध्यक्ष मोनू कुमार, आनंद मोहन, मुरारी कुमार, सोनू कुमार, अपसरा कुमारी इत्यादि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed