भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
@ जेसीबी से मिट्टी कटाई के कारण डूबने की घटना बढी
राजीव नयन ::-
10 नवम्बर 2019
रविवार
भगवानपुर प्रखण्ड के लिए आज का दिन अशुभ रहा। थाना क्षेत्र स्थित बलान नदी के किनारे अवस्थित तीन अलग-अलग घाटों मे चार लोगो के डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली घटना थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव मे घटी, जहां स्नान के दौरान बलान नदी मे डूबने से मुस्लिम समुदाय के दो नवालिक बच्ची की मौत से पुरे गांव मे मातम छा गया। वही परिजन मे कोहराम मच गया है। खबरों के अनुसार उक्त गांव निवासी मुहम्मद अलीहसन की 16 वर्षीय बेटी गुड़िया खातून तथा उसी के पड़ोसी मुहम्मद अनिस की बारह वर्षीय पुत्री हेना खातून तथा रेशमी खातून रविवार को दोपहर मे घर के पास अवस्थित बलान नदी मे स्नान करने गई, जहां स्नान के दौरान नदी मे जेसीबी से कटी मिट्टी से बनी गहरी खाई मे पैर फिसलने से तीनों गहरे पानी मे चली गई तथा तीनों वही डुबने लगी, तीनो को डूबते देखकर लोग दौरे। लोगो के प्रयास से रेशमी बच गई, लेकिन गुड़िया और हेना को बचाया नही जा सका। ग्रामीणो के प्रयास से दोनो मृतक की लाश नदी से बरामद कर ली गई।
उक्त दोनो मृतक के परिजन छाती पीट पीट कर रोने लगे। मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त तथा थानाध्यक्ष दीपक कुमार को परिजन पोस्टमार्टम के लिए शव सौंपने से साफ इंकार कर दिया तथा शव को दफनाने की तैयारी मे जुट गए।
वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव मे हुई, जहां गाँव के किनारे बलान नदी मे डूबने से एक की मौत हो गई। प्राप्त जानकरी के अनुसार उक्त गांव निवासी अनिल साह पुरे परिवार के साथ दिल्ली मे रहता है। उन्हें तीन पुत्र है, तीनो का मुंडन संस्कार अगामी 15 नवम्बर को होने वाला था, इसी कार्य वस सपरिवार वे मानोपुर स्थित गांव आये थे, लेकिन भगवान् को उसकी खुशी देखी नही गई।
अनिल साह का 14 वर्षीय मझला पुत्र दिन के लगभग ढाई बजे बलान नदी मे स्नान करने गए, जहाँ स्नान के क्रम मे उसका पैर फिसल कर गहरे खाई मे चला गया और वह नदी मे डुब गया।
ग्रामीणो के प्रयास से लाश को नदी से निकला गया। मुंडन की खुशी मिनटो मे गम मे बदल गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया है।
तीसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गाँव मे घटी जहां ससुराल मे रह रहे संतोष मल्लिक की मौत बलान नदी मे कपड़ा खींचने के क्रम मे गहरे पानी मे चले जाने से हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लिनचन्द्र मल्लिक का दामाद जिला समस्तीपुर थाना वारिस नगर गांव सतमलपुर निवासी संतोष मल्लिक पिता मोहन मल्लिक कपड़ा खींचने के लिए पास अवस्थित बलान नदी गया था, जहां उसकी डूबने से मौत हो गई।
मृतक लगभग 24 वर्ष का था। मौके पर पहुंची भगवानपुर थाना लाश को कब्जे मे लेकर अन्तयपरीक्षण के लिए बेगूसराय भेज दिया।
थाना क्षेत्र मे एक ही दिन मे चार लोंगो को डूबने से पुरा थाना क्षेत्र मे मातमी सन्नाटा छा गया है। लोगों का कहना है कि बलान नदी में पानी नहीं रहने के कारण लगातार जेसीबी से खुदाई किया गया था। जिसके कारण गहरी खाई बन गई और अभी नहाने के क्रम में इसी कारण से लगातार घटनाएं घट रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि अपने बच्चे को बलान नदी में नहाने से रोके।