तेघड़ा-बेगूसराय ::–
नूर आलम ::-
10 नवंबर 2019
रविवार
जश्न-ए-ईद-मिलाद-उन- नवी समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड मुख्यालय से एक जुलूस निकाला गया। जो पूरे बाजार का भ्रमण किया।
दन्त चिकित्सक डॉ श्यान ने कहा कि समाजिक कुरीतियों, गैर–बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहमद साहब का पैगाम हमारे लिए आज और भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है।

हजरत मोहमद साहब ने सिर्फ भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया था, बल्कि उन्होंने अपने जीवनकाल में उस पर अमल कर दिखाया। उनका जीवन तमाम इंसानियत के लिए अनुकरणीय है। इस जयंती के अवसर पर सब लोग मिलकर भाईचारा बनाये रखे।
मौके पर अताउर रहमान, मो0 मकबूल आलम, आफताब आलम, आदिल हुसैन, मो0 हासिम, चंद राजा, मो0 असीर, मो राजा सहित सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल थे।