Thu. Apr 24th, 2025

राजनंदिनी और मुस्कान राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चुनी गई ::: खो-खो प्रतियोगिता में बेगूसराय को मिला तीसरा स्थान

जहानाबाद/बेगूसराय ::–

विजय श्री ::-

8 नवंबर 2019
शुक्रवार

कला-संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन, जहानाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय (बालिका) खो खो प्रतियोगिता में बेगूसराय बालिका अंडर-14 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कप्तान राजनंदिनी कुमारी तथा उपकप्तान सृष्टि राज के नेतृत्व में बेगूसराय की खिलाड़ियों ने शानदार रनिंग और चेजिंग का प्रदर्शन करते हुए क्रमसः बाँका, सुपौल और कटिहार को हराते हुए सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया।

सेमीफाइनल में भागलपुर से टीम कड़े संघर्ष में 15-13 के अंतर से मुकाबला हार गई।

टीम के साथ गए टीम प्रभारी अमरेश कुमार, खुसबू कुमारी तथा कोच सह खो खो के जिला सचिव चंद्रकिशोर शर्मा के नेतृत्व में टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिसके आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु मुस्कान कुमारी तथा राजनंदिनी कुमारी का चयन बिहार टीम हेतु किया गया।

बेगूसराय जिले की खो-खो टीम की इस उपलब्धि के लिए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, बजरंग प्रसाद, रामचंद्र राय, अरुनव पंकज, रंजन कुमार, चिरंजीव ठाकुर, कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा ने टीम के खिलाड़ियों, प्रभारी तथा कोच को हार्दिक बधाई सह सुभकामना दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed