वीरपुर-बेगूसराय ::-
धर्मेंद्र कुमार ::-
7 नवंबर 2019
गुरुवार
बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर मुजफ्फरा कुशल टोल के समीप सड़क दुर्घटना मे बाईक चालक समेत तीन लोगो गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार मखवा निवासी भिखारी रजक के पुत्र मुकेश रजक के साथ ग्रामीण फूचो महतो की पत्नी शोभा देवी एवं पुत्री पुजा कुमारी एक ही बाईक पर सवार होकर वीरपुर से आधार कार्ड मे सुधार कर वापस अपने घर मखवा लौट रहा था। मुजफ्फरा स्थित कुशल टोल के समीप मुजफ्फरा की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ने बाईक मे ठोकर मार दी।
जिससे बाईक चालक मुकेश रजक, पुजा कुमारी एवं शोभा देवी घायल हो गए। ग्रामीणो ने गंभीर रूप से जख्मी बाईक चालक एवं जख्मी लड़की तथा महिला को आटो से वीरपुर पीएचसी इलाज हेतू भेजा, जहां वीरपुर पीएचसी ने गंभीर रूप से जख्मी वाईक चालक को बेगूसराय रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही वीरपुर थाना के एएसआई सुजीत कुमार, सअनि जितेंद्र कुमार ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छति ग्रस्त वाईक एवं ट्रेक्टर को अपने कब्जे मे लिया। वहीं ट्रेक्टर चालक लक्ष्मीपुर निवासी मंतोष कुमार को भी पुलिस ने हिरासत मे लिया।
समाचार प्रेषण तक वाईक चालक की अवस्था गंभीर बनी हुई है।