भोजपुर (आगिआव) ::-
बबलू कुमार–
5 नवंबर 2019
मंगलवार
भोजपुर जिले में आए दिन मारपीट की घटनाओं में इजाफा हुआ है। मामूली बातों पर ही मारपीट करना इन लोगों के लिए आम बात हो गई है।
ताजा घटना भोजपुर जिले के चौरी थाना अंतर्गत बेरथ गांव की है। खबरों के अनुसार बीरेंद्र पासवान अपने खेत में पटवन कर रहे थे। उसी वक्त बेरथ गाँव के दर्जन भर असामाजिक तत्व बुरी तरह से पिटाई कर दी।
वीरेंद्र पासवान ने बताया कि सामंती लंपटों ने जातिसूचक गाली देते हुए उन पर जानलेवा हमला कर पीटकर बेहोश कर दिया। पीड़ित बीरेंद्र पासवान से पूछने पर पता चला कि 4 नवम्बर के करीब 10 बजे रात्रि में पुल के पास अपने खेत मे पानी पटाने के दौरान यह घटना घटी। पीड़ित बीरेंद्र आरा सदर अस्पताल में भर्ती है।
इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य मनोज मंजिल ने मांग किया कि प्रशासन सामंती अपराधियों को अविलंब गिरफ़्तार करें। और घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार भाजपा-जदयू राज में सामंती सांप्रदायिक ताकतों का मनोबल बढ़ा हुआ है।
आए दिन गरीबों दलितों पर अत्याचार हो रहा है। इस सरकार में सामंती ताकतों का मनोबल चरम पर है। पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरकर बैठी है। गरीब मर रहे हैं। सरकार मस्त है और दलित – गरीब लगातार हमला झेल रहे हैं। ऐसी घटनाएं साबित करती हैं कि सामंत-लम्पट को दलित पर हमला करने का प्रशासन से लाइसेंस मिला हुआ है।