भोजपुर(आरा) ::-
बबलू कुमार ::–
5 नवंबर 2019
मंगलवार
10 नवंबर को ऐतिहासिक रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में भोजपुर जिला स्थापना दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा।
समारोह को भव्य, आकर्षक एवं यादगार बनाने तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ कृषि भवन सभागार में बैठक की।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों के बीच दायित्व एवं कार्य का आवंटन कर पूरी जिम्मेदारी से ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि समारोह का विधिवत उद्घाटन करने हेतु माननीय मंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह से अनुरोध किया गया है। इस अवसर पर समारोह को भव्यता प्रदान करने हेतु समसामयिक गतिविधियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें जल-जीवन-हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं स्वच्छता जैसे ज्वलंत मुद्दों पर आधारित लघु नाटिका, नुक्कड़ नाटक तथा गीत संगीत के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
स्टेडियम में प्रतिभागी खिलाड़ियों के बीच तीरंदाजी एवं खो-खो खेल तथा स्कूली बच्चों के बीच पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राज्यस्तरीय खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित अन्य गतिविधियों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित होने का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि वीर कुंवर सिंह स्टेडियम परिसर में सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं जनहित में जानकारी दी जाएगी। इसके लिए प्रत्येक विभागों को चिन्हित करते हुए स्टॉल आवंटित किए गए हैं। जिन विभागों का स्टॉल लगाए जाएंगे वे हैं जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा स्वच्छता जल जीवन हरियाली पर आधारित स्टाल लगेंगे। कृषि विभाग का चार स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें उद्यान, आत्मा, खाद सब्सिडी तथा डीजल अनुदान रहेंगे। स्वास्थ्य विभाग का आयुष्मान भारत तथा राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन पर आधारित तथा शिक्षा विभाग का उन्नयन योजना तथा शिक्षा का अधिकार लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल तथा कुआं का जीर्णोद्धार समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा 3 स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें पोषण मेला परवरिश योजना टी एच आर वितरण रहेगा।
इसके अतिरिक्त कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा, रेड क्रॉस सोसाइटी, जीविका ,अग्निशमन, परिवहन, पंचायत ,लघु सिंचाई ,बिजली, आपदा, लोक शिकायत निवारण, आपूर्ति, जिला उद्योग केंद्र, पशुपालन ,उत्पाद, राजस्व, सहकारिता ,जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जनसंपर्क विभाग, जिला अग्रणी बैंक, निर्वाचन , पंचायत शाखा आदि का स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने हेतु स्टेडियम परिसर में परिवहन मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड अंचल स्तर के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहेंगे।
नगर आयुक्त को शहर की साफ सफाई कराने तथा सिविल सर्जन को एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल, नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, एएसपी सह एसडीपीओ सदर अंबरीश राहुल, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, सिविल सर्जन डा एचएल झा, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, अधिवक्ता डी राजन सहित कई विभागों के अधिकारीगण एवं सामाजिक कार्यकर्तागण मौजूद थे।