भगवानपुर(बेगूसराय) ::-
@ बालिका वर्ग के फाइनल में बेगूसराय ने नवगछिया को 2–1 से हराकर
राजीव नयन ::-
4 नवंबर 2019
सोमवार
भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के बुरहानपुर में ग्रामीण क्लब दुलारपुर के संजोजकत्व में आयोजित जिला स्तरीय वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में टी सी एम मधुरापुर ने रोमांचक मुकाबले में नवभारत क्लब बीहट को 3-1 सेट के अंतर से हराकर महंथ हरिहरचरण भारती वॉलीवाल शील्ड प्रतियोगिता जीत लिया।
जबकि बालिका वर्ग के फाइनल में बेगूसराय ने नवगछिया को 2–1 से हराकर शील्ड पर कब्ज़ा जमाया।
इससे पूर्व सेमीफाइनल में मधुरापुर ने दुलारपुर को 3–1 सेट के अंतर से, जबकि बीहट की टीम ने दानियालपुर टीम को 3–1 सेट के अंतर से हराया।
विदित हो की 31 अक्टूबर से आयोजित इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिले की 18 टीमों ने हिस्सा लिया था। उक्त मौके पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को महंथ हरिहरचरण भारती, जिलापार्षद रामनिवास चौधरी, सीने अभिनेता अमिय कश्यप, मुखिया सुमन देवी एवं प्रणव भारती ने सम्मानित किया।
फाइनल मैच के रेफरी की भूमिका दिलीप कुमार एवं रामाज्ञा सिंह ने निभाई। वहीँ आखोंदेखा हाल शिक्षक मनोज कुमार एवं आनंद कुमार ने सुनाया।
इस मौके पर सीने फ़िल्मी कलाकार राकेश कुमार महंथ, ज्ञानव भारती, रंजन कुमार, राजेश कुमार, प्रवीण कुमार, बागीश आनंद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।