Fri. Jul 18th, 2025

अपराधियो ने टेंट हाउस के संचालक को बेरहमी से की पिटाई, स्थिति नाजुक, गहन चिकित्सा कक्ष मे भर्ती

भगवानपुर ( बेगूसराय )

राजीव नयन

4 नवंबर 2019
सोमवार

भगवानपुर थाना क्षेत्र के बनवारीपुर-मोख्तियारपुर मार्ग पर अवस्थित नवनिर्मित बिजलीघर से आज सोमवार की सुबह बेहोशी की हालत में गंभीर घायल युवक मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनवारीपुर चकदूल्लम निवासी रामविलास चौरसिया उर्फ गोरख चौरसिया का पुत्र गंगाराम चौरसिया बनवारीपुर बाजार मे दुर्गा टेंट हाउस चलाता है। ग्रामीणो ने बताया कि गंगाराम चौरसिया थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव मे छठ पूजा के अवसर पर टेंट का कार्य किया था। रविवार को लगभग ग्यारह बजे रात मे किसी ने फोन कर उसे मानोपुर बुलाया, जबकि गंगाराम के पिता ने कहा कि हम से वह अलग है, इसकी जानकारी हमे नही है कि वह कहां गया था। ग्रामीणो ने आशंका जताई है कि वह उसी समय मानोपुर जा रहा था। वह बनवारीपुर-मोख्तियारपुर मार्ग पर अवस्थित नवनिर्मित बिजलीघर के पास पहुंचा ही था, तभी कुछ अज्ञात अपराधियो ने उसे घेर कर बेरहमी से उसे पिटाई की। पिटाई से उसका चेहरा लगभग कुचल गया, चेहरा भी पहचान मे नही आ रहा है। जब वह बेहोश हो गया तब उसे मृत समझकर बिजलीघर के परिसर मे छोड़कर गेट मे ताला लगाकर फरार हो गए।

सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक मे निकले लोगो ने बेहोशी की हालत मे गंगाराम को देखकर लोगो को जानकारी दी। ग्रामीणो ने घायल गंगाराम को बनवारीपूर हनुमान चौक स्थित धृति जीवन अस्पताल मे भर्ती कराया, जहाँ घायल की गम्भीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गहन चिकित्सा कक्ष मे भर्ती कर ईलाज आरंभ कर दिया।

अस्पताल के डॉ ने बताया कि जबरा बुरी तरह छतिग्रसत हो चुका है। हालत गंभीर है, घायल कुछ भी बोल नही पा रहा। इसका सीटी स्कैन होने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणो ने कुछ देर के लिए हनुमान चौक जाम कर दिया। सूचना पर थाना प्रभारी दीपक कुमार दलबल के साथ पहुँच कर लोगो को समझाकर जाम तत्काल हटाया और पूछताछ के लिए गेहुंनी निवासी उक्त पावर प्लांट के गाड को हिरासत मे ले लिया है।

लोगो ने बताया कि उक्त गार्ड पावर प्लांट के निर्माण मे मजदूरी कर तत्काल जीवन बसर कर रहा है, लेकिन पुलिस के दबाव मे वह कुछ बता सकता है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रामदेव राय ने, जिलापार्षद रामस्वार्थ साह, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रंजन सिंह सहित अन्य लोगो ने अस्पताल पहुंचकर घायल को देखा तथा घायल के पिता गोरख चौरसिया सहित ग्रामीणो से घटना के वारे मे जानकारी ली।

ग्रामीणो ने विधायक को बताया कि यहाँ इसतरह की पूर्व मे लगभग आधा दर्जन से ज्यादा घटनाए घट चुकी है। विधायक ने लोगो के सामने ही थानाध्यक्ष दीपक कुमार तथा डीएसपी आशीष आनंद से फोन पर बात कर संबंधित लोगो के खिलाफ सख्ती से पेश आने को कहा। थानाध्यक्ष तथा डीएसपी ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल को देखातथा घटनास्थल की मुआयना की। उक्त घटना से गांव मे दहशत का माहौल है।

लोगो ने प्रशासन से मांग की है, कि भविष्य मे ऐसी घटना की पुनरावृति न हो ऐसी कार्रवाई की जाय।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed