वीरपुर-बेेेगूसराय ::–
4 नवंबर 2019
सोमवार
लोक आस्था का महापर्व छठ के अवसर पर जन चेतना समिति बरैपुरा के द्वारा बरैपुरा घाट स्थित बलान नदी मे रविवार को प्रखंड स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
तैराकी प्रतियोगिता मे वीरपुर, बरैपुरा, सरौंजा समेत विभिन्न गांवो से आये करीब दो दर्जन से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
बालक वर्ग के 100 सौ मीटर फ्री स्टाइल की स्पर्धा मे सरौंजा के तैराक कृष्णनंदन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर वीरपुर के तैराक घनश्याम सहनी रहे, जबकि तीसरे स्थान पर राम प्रवेश सहनी ने बाजी मारी।
200 मीटर की फ्री स्टाइल की स्पर्धा मे वीरपुर के तैराक घनश्याम सहनी ने प्रथम स्थान हासिल किया, द्वितीय स्थान पर सरौंजा के कृष्णनंदन कुमार एवं तीसरे स्थान पर बरैपुरा के राम प्रवेश सहनी रहे।
वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर की फ्री स्टाइल की स्पर्धा मे बरैपुरा की ललिता कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त की, द्वितीय स्थान पर वीरपुर की वीणा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर बरैपुरा की प्रीती कुमारी रही।
प्रतियोगिता के अंत मे सफल प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय खिलाड़ी रौशन चौरसिया, समिति के संयोजक संत कुमार सहनी, योगेंद्र रजक, विजय सहनी, संजीव के द्वारा पुरस्कृत किया गया।