वीरपुर-बेगूसराय ::-
3 नवंबर 2019
रविवार
गेन्हरपुर पंचायत के मुखिया राम शंकर दास ने वीरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये पंचायत के ही दो ज्ञात व कुछ अज्ञात लोगों पर हथियार के बल पर 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।
मुखिया ने बताया कि शुक्रवार की संध्या कुछ लोगों के साथ अपने दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान ज़िन्दपुर निवासी पंकज झा व संतोष झा कुछ असामाजिक तत्वों के साथ आये व हथियार तानते हुये जातिसूचक गाली देते हुये कहा कि कल 10 बजे तक 10 लाख रुपये मेरे घर पर पहुंचा देना।
घटना की सूचना पाकर वीरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणो एवं मुखिया से घटना के संबंध मे विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की। इस संबंध मे वीरपुर थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि काण्ड संख्या 136 /19 दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही इस घटना से मुखिया सहित उनके परिवारो के बीच दहशत बना हुआ है। मुखिया ने स्वयं एवं परिवार को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग वीरपुर पुलिस से की है।