वीरपुर-बेगूसराय ::–
03 नवंबर 2019
रविवार
लोक आस्था का पवित्र पर्व छठ रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही धूमधाम से संपन्न हो गया। इस अवसर पर समाज विकास परिषद वीरपुर द्वारा छठ पर्व के अवसर पर शुक्रवार की रात्रि सत्यवान-सावित्री नाटक का मंचन किया गया।
संस्था के सदस्य मुकेश कुमार के निर्देशन में खेले गये नाटक में संस्था के अध्यक्ष राजेश रंजन, डॉ राम आह्लाद राय, लक्खी साह, सचिव राकेश कुमार, मो. हासिम, कोषाध्यक्ष धनंजय साह, शंभू झा, मुक्तिनाथ राय, पंकज, सौरभ, सुमन कुमार, मो. एयाज, बालेश्वर ठाकुर आदि की भूमिका सराहनीय रही।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य चंदेश्वर कुमार के नृत्य की दर्शकों ने खूब सराहना की। मौके पर मुखिया पंकज कुमार सिंह, राम प्रवेश चौरसिया, रंजीत पंडित, विनोद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।