मधेपुरा ::–
रूपेश कुमार ::-
01 नवंबर 2019
शुक्रवार
जिला मुख्यालय के अंतर्गत छठ महापर्व के अवसर पर 2 नवंबर से लेकर 3 नवंबर यानी रविवार तक शहर के विभिन्न घाटों पर लोगों को डूबने से बचाने के लिए गोताखोर की प्रतिनियुक्त की गई है।
महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की जा रही है। इस दिशा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न छठ घाटों में स्वास्थ्य टीम के साथ-साथ आवश्यकतानुसार एंबुलेंस भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि अत्याधिक भीड़-भाड़ वाले छठ घाटों पर मेडिकल टीम को दवा के साथ तैनात रहने का निर्देश दिया। टीम में स्वास्थ्य कर्मियों को घाट पर तैनात रखने को कहा गया है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार घाट पर एंबुलेंस भी तैनात किया जाएगा ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने की दिशा में तत्काल स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा सके। चिकित्सा प्रभारी को भी निर्देश दिया जा चुका है। वहीं छठ घाट पर गोताखोर स्वयंसेवक एवं एनडीआरएफ के टीम तैनात रहेगी।
छठ घाट पर सुरक्षा व्यवस्था सहित किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए गोताखोर स्वयंसेवक एवं एनडीआरएफ के टीम को तैनात किया गया है। वहीं गोताखोर स्वयंसेवक टीम के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि विभिन्न घाटों पर राहत बचाव दल के द्वारा गोताखोर स्वयं सेवक एवं एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया।
उन्होंने कहा कि सभी घाटों में निगम की ओर से सफाई, ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जा रहा है। निगम की ओर से विभिन्न घाटों पर बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। वह लगातार अपनी टीम के साथ सभी घाटों का निरीक्षण भी कर रहे है।
शहर के विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त कर्मी
मनोज कुमार – भिरखी घाट,
अमित राम गौशाला घाट,
संजय ऋषिदेव बेलहा घाट,
अशोक मुखिया कब्रिस्तान,
अभय कुमार, रणवीर राठौर गुमटी घाट ,
महिला कॉलेज से पुुुर्व घाट पर शिवनंदन साधा, कैलाश कुमार,
जयपाल पट्टी घाट कौशल राम , मो० जब्बार ,
सुखासन घाट मुकेश कुमार पंडित, रविंद्र राम ,
पंकज कुमार दुनियाही घाट,
बालक दास, मो० उसमान, श्रवण कुमार, नीतीश राम , साहुगढ़ घाट पर मौजूद रहेंगे।