मंसूरचक(बेगूसराय) ::–
मिंटू झा :-
31 अक्टूबर 2019
गुरुवार
आज साठा पंचायत के नाज चिमनी के परिसर में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जन भर से अधिक पहलवानों ने अपना दांव-पेंच दिखाया।
कुश्ती का उद्घाटन साठा पंचायत के मुखिया पति मोहम्मद सलामत और बंबईया हरलाल के मुखिया पवन कुमार पासवान ने दो पहलवानों से हाथ मिलवाकर व माल्यार्पण कर किया।
दंगल में आए पहलवानों में सर्वप्रथम बनारस के पारस पहलवान और गोरखपुर के महेश पहलवान के बीच कुश्ती हुई। जिसमें पारस पहलवान ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन कर महेश को पटखनी दी। बनारस के पहलवान और कानपुर से गुलाब नवी पहलवान ने अपना दांव पेच अजमाया। वहीं जगदीश पहलवान को पराजित किया। और वही एक और बेगूसराय से शबनम और झारखंड से रानी दोनों ने अपना अपना भाग्य आजमाया जिसमें शबनम ने रानी को पटकनी दी।
प्रखंड क्षेत्र में इस कुश्ती महा दंगल का आयोजन होने से ग्रामीण युवाओं में उत्साह देखने को मिल और साठा पंचायत के मुखिया रुकसाना खातून ने कही कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में लगन और निष्ठा दोनों एक बराबर है। मेहनत से बड़े-बड़े काम छोटे हो जाते हैं। दर्शकों की भीड़ काफी उमर पड़ी।
बछवाड़ा विधायक रामदेव राय ने कहा कि यह धरती दिनकर की है। यहां कि युवा मेहनती और लगन शील होते हैं। मेहनत करने वाले व्यक्तियों को सफलता जरूर कदम चूमती है। कुश्ती महा दंगल प्रतियोगिता में युवा एवं युवतियों ने बढ़ चढ़कर अपनी अपनी भाग्य आजमाएं।
बेगूसराय जिले की बेटियां काजल ने भी अखाड़े पर झारखंड की जूही को पराजित किया। सभी को उचित पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम काफी देखने योग्य रहा।
उपस्थित कार्यकर्ता व ग्रामीण गोविंदपुर दो के मुखिया सुधीर कुमार रायपुर, गोविंदपुर एक के मुखिया राजीव कुमार पासवान, प्रभाकर कुमार राय, मोहम्मद अली, सुरेश महतो, एसआई निर्मल कुमार, श्री एमके झा, पवन कुमार पासवान, विशेश्वर महतो, मोहम्मद हिटलर आदि मौजूद थे।