भोजपुर(आरा) ::-
बबलू कुमार ::-
30 अक्टूबर 2019
बुधवार
10 नवंबर को भोजपुर जिला का स्थापना दिवस समारोह अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने कहा कि भोजपुर जिला का समृद्धशाली एवं गौरवशाली इतिहास रहा है।
जिला स्थापना दिवस के आयोजन के माध्यम से हमें अपने जिला के उस गौरवशाली अतीत का स्मरण करने का मौका मिलता है। तो दूसरी ओर हमें अपने जिला के सर्वांगीण विकास के लिए नया इतिहास रचने एवं संकल्पित होने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए स्थापना दिवस समारोह को भव्य, आकर्षक एवं यादगार बनाने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को पूरी जवाबदेही के साथ सक्रिय एवं तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता कुमार मंगलम ने कृषि भवन सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि जिला स्थापना दिवस का मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान अवस्थित वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में होगा। जहां समारोह का विधिवत उद्घाटन सहित कई अन्य गतिविधियां संपन्न होगी।
स्थापना दिवस का आगाज पूर्वाहन 7:00 बजे स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी से होगा। प्रभात फेरी रमना मैदान से शुरू होकर सिविल सर्जन आवास, जज कोठी मोड़, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, कृषि भवन ,बजाज शोरूम, सर्किट हाउस ,पकड़ी चौक, जज कोठी होते हुए वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में संपन्न होगा। इसकी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।
स्थापना दिवस का उद्घाटन के अवसर पर स्वागत गान एवं भारतीयम की प्रस्तुति डॉक्टर नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं के बारे में लोगों को अवगत कराने हेतु स्टॉल लगाए जाएंगे। जिसमें सरकार की विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की झलक मिलेगी।
जिन विभागों का स्टॉल लगाए जाएंगे उसमें आरा नगर निगम, पुलिस विभाग, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला कृषि कार्यालय, आत्मा, आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग ,जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, कल्याण विभाग, सामाजिक सुरक्षा ,महिला हेल्पलाइन ,रेड क्रॉस सोसाइटी, जीविका आदि विभागों के स्टाल लगाए जाएंगे। इसकी जवाबदेही जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दी गई है।
इस अवसर पर कबड्डी तीरंदाजी कुश्ती एवं खो-खो खेल का भी आयोजन किए जाएंगे जिसकी जवाब दीजिए जिला खेल अधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा को दी गई है। इसके अतिरिक्त सरकारी ओमनी जी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसकी जवाबदेही जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दी गई है। स्थापना दिवस को रोचक एवं आकर्षक बनाने हेतु कुंवर सिंह स्टेडियम के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।
इसके अतिरिक्त रमना मैदान की साफ-सफाई पेयजल शौचालय विद्युत व्यवस्था की जवाबदेही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। यातायात की सुचारू व्यवस्था करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को तथा विधि व्यवस्था संधारण की संपूर्ण जिम्मेवारी अनुमंडल पदाधिकार सदर आरा को दी गई है। जिला स्थापना दिवस के आयोजन की संपूर्ण जवाबदेही अपर समाहर्ता भोजपुर को दी गई है।
बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद शब्बीर आलम, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्ण मुरारी, अधिवक्ता डी राजन, प्रोफेसर रणविजय सिंह सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।