भगवानपुर (बेगूसराय) ::–
राजीव नयन ::–
29 अक्टूबर 2019
मंगलवार
प्रखंड क्षेत्र के ताजपुर गांव में तीनदिवसीय लक्ष्मी मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन करते हुए बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी विनय कुमार सिंह ने कहा कि माता लक्ष्मी कि कृपा से आज यहाँ उपस्थित हुआ हूँ ,माता सब पर कृपा बनाये रखें। उन्होंने कहा कि आपको जब भी हमारी जरूरत पड़े जरूर याद करें, हम आपकीं सेवा में हाजिर रहूंगा।
उन्होंने इस आयोजन के लिए मेला समिति को भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। वही मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदेव राय ने कहा कि लक्ष्मी जी की कृपा से ही हमसब सुखमय जीवन जीते हैं, अतएव उक्त आयोजन आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने का प्रयास करें। एवं सतत लक्ष्मी जी का पूजा करें। उन्होंने कहा कि आयोजन समिति ने इस आयोजन को बेहतर तरीके से सजाया है इसके लिए आयोजन समिति को धन्यवाद देते हैं।
इस अवसर पर दोनों नेताओं ने माता की पूजा अर्चना किया एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
उससे पहले विधायक रामदेव राय, लोजपा नेता बिनय सिंह एवं गांव के ही नवनियुक्त न्यायाधीश चंदन कुमार चौधरी द्वारा सामूहिक रूप से फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बिहार के चर्चित भोजपुरी गायक शिवेश मिश्रा की टीम ने माता के भक्ति गीतों पर पुरे रात भक्तों को झूमने पर मजबूर करते रहे।
इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार, मुंगेर के न्यायाधीश सह ग्रामीण चन्दन कुमार चौधरी, अविनाश झा, अजय, कूंदन, चंदन कुमार, सरपंच राजेश मार्शल, सरपंच संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन शर्मा आदि उपस्थित थे।
वही दूसरी तरफ औगान काली मंदिर परिसर में भी विनय कुमार सिंह ने पूजा अर्चना किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर उन्हें चादर एवं माला से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा, पंकज चौधरी, कूंदन चौधरी, रजनीश कुमार, प्रह्लाद चौधरी, शम्भूनाथ चौधरी, यशवंत कुमार चौधरी, बनती कुमार, नंदन चौधरी, सहित मेला समिति के सदस्य सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।