Fri. Jul 18th, 2025

अपराधियों की दबंगई, घर से खींच युवक को बुरी तरह से पीटा

बेगूसराय ::–

मंझौल ::-

28 अक्टूबर 2019
सोमवार

चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कमला गांव में एक परिवार के सभी सदस्यों ने मिलकर एक बेकसूर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

कमला गांव में आज सोमवार को करीब 10:00 बजे गौरव झा को घर से बुलाकर बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों के अनुसार गौरव झा को गांव के ही दबंग टाइप लोग महुआ का शराब बनाने के लिए बुलाने आया। गौरव झा के मना करने के कारण ये लोग बुरी तरह से पिटाई कर दी।

ग्रामीणों का कहना है कि शंकर झा, जय जय राम झा, बमबम झा, प्रिंस कुमार, छोटू कुमार और भोला झा ने मिलकर पहले उसको गोरख झा के घर के सामने बुरी तरह से पीट-पीटकर अर्द्धमरा कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि ये लोग पिस्तौल के बट से मारकर पैर तोड़ दिया। इतना ही नहीं लकड़ी के लट्ठ से मारकर कमर तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शरीर को बुरी तरह से पिस्तौल के बट से और शीशम के सिल्ली से मार-मार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है।

इस घटना की जानकारी मंझौल थाना को दिया गया। लेकिन मंझौल थाना प्रभारी को आने एवं करवाई में विलंब होता देख ग्रामीणों के द्वारा डीएसपी को फोन किया गया तब जाकर मंझौल थाना के प्रभारी आए।

मंझौल थाना प्रभारी के आने के बाद अपनी गाड़ी पर घायल को इलाज के लिए मंझौल चिकित्सालय ले गए।
जहां डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष था। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस को सूचना देने के बावजूद घटनास्थल पर नहीं आना प्रशासनिक विफलता दिखाता है। आम-आवाम को प्रशासन पर पूरा विश्वास रहता है लेकिन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर पुलिस अपनी विश्वसनीयता खुद समाप्त कर लेती है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed