Thu. Apr 24th, 2025

पर्यावरण संतुलन के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने पर ही सफलता, मिशन जल जीवन एवं हरियाली

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार –

26 अक्टूबर 2019

शनिवार

पर्यावरण का संरक्षण एवं संतुलन कायम करने, पारिस्थितिकी संकट तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को दूर करने हेतु धरती को हरे-भरे पौधों से आच्छादित करने तथा सतही एवं भूगर्भ जल के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सतत एवं प्रभावी रूप से सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। इसके लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर लोगों को स्वत:स्फूर्त रूप में स्वयं प्रेरित होने तथा दूसरों को भी इस कार्य हेतु प्रेरित करना जरूरी है। ये बातें शनिवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित जल जीवन हरियाली योजना के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त की।

विदित हो कि माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाइव वेबकास्टिंग / टीवी टेलीकास्ट के माध्यम से सभी जिलों में किया गया।

भोजपुर जिला में भी जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन कर हरित धरती बनाने तथा जल संरक्षण हेतु समन्वित एवं समेकित रूप से कार्य करने की प्रतिबद्धता / संकल्प व्यक्त की गई।

जिला स्तर पर मुख्य कार्यक्रम कृषि भवन के सभागार एवं परिसर में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी/ कर्मी के अतिरिक्त जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए तथा पटना से जल जीवन हरियाली पर आधारित संपूर्ण कार्यक्रमों के प्रसारण को देखा एवं समझा।

इस कार्यक्रम को लेकर लोग काफी उत्साहित एवं आनंदित थे। कृषि भवन परिसर को जल जीवन हरियाली पर आधारित फ्लैक्स से सजाया गया था एवं योजना के संदेश को प्रचारित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसे विशेष अभियान चलाकर संबंधित विभागों के माध्यम से मिशन मोड में कार्य पूरा किया जाएगा। इसके तहत तालाब, आहर, पाइन का जीर्णोद्धार, वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर का निर्माण, सोख्ता का निर्माण तथा वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप संबंधित विभाग के अधिकारी पूरी सक्रियता एवं तत्परता के साथ एक मिशन के रूप में कार्य करेंगे।

आज भोजपुर जिला की कुल 527 योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके तहत 483योजना का शिलान्यास एवं 44 योजना का उद्घाटन का कार्य पूरा हुआ। इसके लिए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर के अधिकारी एवं कर्मी सक्रिय एवं तत्पर रहे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय विधान पार्षद राधा चरण सेठ, माननीय विधायक राम विशुन सिंह, माननीय विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष फुलवंती देवी, आरा नगर निगम की मेयर रूबी कुमारी, उप मेयर पुष्पा सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता कुमार मंगलम नगर आयुक्त धीरेंद्र पासवान, जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी विभागों के कर्मीगण तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed