मंझौल-बेगूसराय ::–
अंकित कुमार झा ::-
24 अक्टूबर 2019
गुरुवार
बेगूसराय चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के कमला गांव पंचायत एक वार्ड नंबर 13 में बच्चों को आज सम्मानित किया गया. कमला मंझौल वीआईपी युवा क्लब के सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य केलिए एक प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया था। जिसका परिणाम निकलने के उपरांत पारितोषिक वितरण किया गया।
यह प्रतियोगिता परीक्षा 100 नंबर का था। जिसमें टेंथ लेवल के क्वेश्चन पूछे गए थे।50 का मैथ और 50 का साइंस के क्वेश्चन था।
इस प्रतियोगिता परीक्षा में 4 कोचिंग के बच्चों ने हिस्सा लिया. जिसमें भावा कोचिंग कमला मंझौल, विजन कोचिंग पबरा, न्यू गैलेक्सी साइंस कोचिंग मंझौल, एवं ग्लोरिया साइंस कोचिंग मंझौल था.
इस पुरस्कार वितरण में मंच संचालक एमडी सिराज भारती ने किया गया. मुख्य अतिथि के रुप में मंझौल कमला पंचायत एक के शिबू शाह ने बच्चों को सम्मानित किया.और कहा कि मेरी यही शुभकामनाएं है कि आप लोग आगे बढ़िए। इसी तरह से आप सभी छात्र मेहनत कीजिए और आगे बढ़िए। मेरा यही आशीर्वाद है आपके लिए। उन्होंने कहा कि टैलेंट सर्च एग्जाम के संस्थापक संजय जी( रेलवे ग्रुप सी में कार्यरत हैं) और साकेत जी( ग्लोरियस साइंस कोचिंग मंझौल के टीचर हैं) उन को मेरा नमस्कार है कि आप इसी तरह से प्रतियोगिता परीक्षा करवाते रहिए। इससे बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और बच्चों आगे बढ़ेंगे।
इस कार्यक्रम में आए हुए शिक्षक शारदा कोचिंग मंझौल के प्रिंसिपल एमडी समीम सर ने बच्चों को सम्मानित किया और बोले मेरा नमस्कार है आप लोगों को आगे बढ़िए और खूब मन लगाकर पढ़िए। मेरा यही शुभकामनाएं है, आप लोगों को।
ग्लोरिया साइंस कोचिंग के डायरेक्टर पंकज जी ने भी संबोधित किया.
इस कार्यक्रम के मुख्य टीचर के रूप में विशेषकर दारू सर उर्फ नितेश कुमार का बहुत बड़ा योगदान था. इन्होंने भी बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने की सलाह दी।
विजन कोचिंग के प्रिंसिपल ने भी संबोधित किया।
टैलेंट सर्च टेस्ट एग्जाम में टॉप किए गए स्टूडेंट के नाम इस प्रकार हैं
1st स्टूडेंट न्यू गैलेक्सी साइंस कोचिंग मंझौल के दीपक कुमार 59 नंबर लाए
2st स्टूडेंट शारदा कोचिंग के अमन कुमार 56 नंबर लाए
3st काजल कुमारी,
चार नंबर पर मुरारी कुमार
5 नंबर पर माधुरी कुमारी
6 नंबर पर रिया कुमारी
7 नंबर पर रश्मि कुमारी
8 नंबर पर स्वीटी कुमारी
9 नंबर पर कामिनी कुमारी
10 नंबर में प्रेम कुमार शामिल थे
टॉपर 11से 23 तक का नाम इस प्रकार हैं.
टाँप11से 23:तक का नाम इस प्रकार है .
एमडी उस्मान गनी नेहा कुमारी रश्मि कुमारी खुशबू कुमारी अनु कुमारी प्रिंस कुमार अभय कुमार गौतम कुमार ब्यूटी कुमारी ऋतुराज कुमार ज्योति कुमारी आदि मौजूद थे
इसी तरह जितने भी प्रतिभागी बच्चों ने भाग लिया उनको एक कलम और एक कॉपी देखकर सभी प्रतिभागी को सम्मानित किया.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान संजय जी और साकेत कुमार को दिया जाता है।
वीआईपी युवा क्लब के सभी साथियों को भी कठिन परिश्रम करने के बाद यह प्रोग्राम हो पाया।
मौके पर मौजूद कमला ग्रामवासी के राजा झा, हीरा झा, प्रमोद झा, शंकर झा, नागा झा, दीनानाथ झा, भूषण झा, सुबोध झा एवं वीआईपी युवा क्लब के सभी साथी अभिनव भारती, हर्ष भारती, अभी भारती, पल्लू, रिशु, मुकेश, सूरज, घनश्याम, अभिजीत, विनीत, सुधांशु, अमित कुमार एवं अंकित कुमार मौजूद थे.