Thu. Apr 24th, 2025

नौला में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा का प्रखंड सम्मेलन आयोजित

वीरपुर-बेगूसराय ::–

धर्मेंद्र कुमार ::-

22 अक्टूबर 2019

मंगलवार

अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा ( खेग्रामस ) का प्रखंड सम्मेलन नौला में हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता गौड़ी पासवान ने की। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए खेग्रामस के राज्य उपाध्यक्ष चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की अर्थव्यवस्था को बेपटरी कर दिया है। रोजगार और व्यवसाय पर हमला कर कॉरपोरेट नीति को बढ़ावा दिया जा रहा है। मेहनतकशों के पूंजी से बड़े पूंजीपतियों को मालामाल करने का खेल खेला जा रहा है।

आर्थिक मंदी ने मजदूर – किसान, मेहनतकश वर्ग और छोटे कारोबारियों की कमर तोड़ दी है। ग्रामीण गरीबों को वासभूमि – आवास देने, दलित – गरीब को उजाड़ने के अभियान पर रोक लगाने, राशन सूची में सभी गरीब परिवार का नाम दर्ज कर पेंशन के सभी लंबित भुगतान करने के लिए आन्दोलन का आह्वान किया गया।

17 सदस्यीय प्रखंड कमिटी का चयन किया गया। जिसके अध्यक्ष प्रमोद पासवान और सचिव प्रमोद पौद्दार चुने गए। सम्मेलन में 60 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

सम्मेलन को नन्हकू पासवान, रंजीत चौधरी, जयजयराम पासवान, बैजनाथ महतो, पुना पासवान, साहेब सहनी, रामप्रवेश पासवान अंजनी महतो, कविता देवी ने संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत दिवंगत पूर्व मुखिया रामबली सहनी की याद में मौन श्रद्धांजलि देने के बाद हुई।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed