Mon. Oct 20th, 2025

नगर परिषद में सभापति एवं उपसभापति ने सम्भाले पद भार

बेतिया। प0 चंपारण बेतिया नगर परिषद के नयी सभापति महोदया एवं उपसभापति ने पद भार ग्रहण किया। इस अवसर पर सभी वार्ड पार्षद एवं नगर परिषद के कर्मचारियो ने सभापति महोदया गरिमा देवी सिकरिया एवं उपसभापति मो0 क्यूम अंशारी को फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। सभी अपना परिच सभापति को दिया। सभापति गरिमा देवी सिकरिया ने बेतिया नगर परिषद में अपना पद भार संभालते कई वार्ड पार्षद के वार्ड के समस्या को सुना साथ ही नगर परिषद के प्रत्येक विभाग की देख रेख भी किया और कर्मचारियो को कई निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा की सबसे पहले नगर के वार्ड समस्याओ को प्राथमिकता देते हुए समस्या का निदान किया जायेगा। जिससे आम जनता को कोई परेशानी नही उठानी पड़े। कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा की आम जनता के कार्यो में देरी न करे। वही उपसभापति मो0 क्यूम अंशारी ने भी नगर के वार्ड के समस्या के निदान के लिए प्राथमिकता दिया और कहा की अब बेतिया नगर परिषद का विकास नए सिरे से किया जायेगा। धीरे- धीरे सभी शहर को विकास की ओर लजायेंगे। इस मौके पर नगर परिषद पदाधिकारी विपिन कुमार , जेई सुमन सौरभ, वार्ड पार्षद अभिषेख पाण्डेय, वार्ड पार्षद प्रेमचन्द्र दुबे, नगर परिषद कर्मचारी परवेज सहित कई उपस्थित रहे।

By admin

Related Post

You Missed