Fri. Apr 25th, 2025

प्रेम प्रसंग में प्रिंस की हत्या हुई थी, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय ::–

नूर आलम :-

17अक्टूबर 2019

गुरुवार

सिंघौल ओपी क्षेत्र के उलाव में राजापुर निवासी प्रिंस कुमार उर्फ लालो की सात अक्टूबर की रात हत्या हुई थी।इस घटना को पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।

वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस मामले में तीन अपराधियों को हत्या में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। एसपी अवकाश कुमार ने आज गुरुवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि सात अक्टूबर की रात राजापुर निवासी प्रिंस कुमार उर्फ लालो की गोली मारकर हत्या करने के बाद सुधांशु कोल्ड स्टोरेज के पीछे बांसवारी में लाश फेंक दिया गया था। इस मामले में परिजनों ने चार लोगों को नामजद किया था। लेकिन वैज्ञानिक अनुसंधान में प्रेम प्रसंग में हत्या होने का खुलासा हुआ।

जिसके बाद शर्मा टोला उलाव के वरुण कुमार, अमन कुमार और सूरज कुमार उर्फ टाइगर को एक देसी कट्टा, चार गोली और पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एएसपी अभियान एवं सदर एसडीओ के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल द्वारा इस गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में हत्या का कारण प्रेम प्रसंग से संबंधित होने का खुलासा हुआ है। कुछ और लोगों के नाम बताए गए हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

प्रेम प्रसंग की सच्चाई का भी अनुसंधान किया जा रहा है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed