बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
15 अक्टूबर 2019
मंगलवार
बेगूसराय में डबल मर्डर से सनसनी फैल गयी है। घर में घुसकर अपराधियों ने माँ, बेटे और बहु पर हथौड़े से वार कर मौत के घाट उतार दिया। जिसमें माँ, बेटे की मौत हो गयी। जबकि बहु हॉस्पिटल में भर्ती है। जिसकी हालत नाजुक बनी हुई।
घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव के बभनटोली की है। जहां अज्ञात अपराधियों ने घर मे घुसकर मां, बेटे और बहू को हथौड़ी से वार कर हत्या कर दिया। मौके वारदात पर मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि बहू का बेगूसराय मे ईलाज चल रहा है।
खबरों के अनुसार चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के खांजहांपुर गांव निवासी स्व हरेराम सिंह के पुत्र 42 वर्षीय मुकेश सिंह, मां आंगनबाड़ी सहायिका 58 वर्षीय उषा देवी की मौत हुई है। दोनों को सिर पर हथौड़ी से वार कर हत्या की गई है। जबकि मुकेश कुमार की पत्नी रत्ना देवी का ईलाज निजी अस्पताल बेगूसराय मे चल रहा है। स्थिति नाजुक बताया जा रहा है।
मौके पर चेरियाबरियारपुर थाने की पुलिस पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

