बछवाडा़ (बेगूसराय):~
@बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य में पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की भुमिका सराहनीय :रामदेव राय
राकेश कु०यादव:~
14 अक्टूबर 2019
सोमवार
बछवाड़ा प्रखंड के दियरा क्षेत्र के बाढ़ ग्रसित पांच पंचायतों में राहत एवं बचाव कार्य अंतिम चरण में है। बाढ़ पिडी़तों के सरकारी सहायता को लेकर स्थानीय विधायक सह पुर्व मंत्री रामदेव राय लगभग एक माह से काफी संवेदनशील है।
इस दौरान सोमवार को पुर्व मंत्री ने बाढ़ ग्रस्त इलाके में राहत कार्य का जायज़ा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों का पंचायत वार सुची तैयार कर क्षतिपूर्ति चेक दिया जाना है। सुची तैयार करने के क्रम में किसी पिडी़त परिवार का नाम अगर छुटता है और पिडी़त सरकारी लाभ से वंचित होगा तो स्थानीय अधिकारियों पर हकमारी के फलस्वरूप कठोर कार्यवाई की जाएगी।
उपरोक्त सुची को सर्वप्रथम पंचायत अनूश्रवण समिति से पारित करवाने के पश्चात हीं क्षतिपूर्ति दिया जाएगा। राहत एवं बचाव कार्य में अबतक सांसद, एसडीओ, बीडीओ, सीओ सभी पंचायत प्रतिनिधियों की भुमिका की सराहना करते हुए साधुवाद दिया।
वहीं क्षेत्र में विकास कार्यों की चर्चा के दौरान बताया कि बछवाडा़ से मरांची पथ, बछवाडा़ से सीशवा पथ का टेंडर हो चुका है, जल्द हीं निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जबकि दादुपुर पुल के लिए रिटेंडर किया गया है।
इस दौरान पुर्व मंत्री नें विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि उनका चश्मा हीं खराब है। जिसके कारण विधान सभा क्षेत्र का विकास कार्य उन्हे दिखाई नहीं पड़ता है।
मौके पर पुर्व मुखिया भोलाथ शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के विधान सभा अध्यक्ष शिवप्रकाश उर्फ गरिब दास, राम कुमार, रंधीर यादव उर्फ छोटे विधायक, राजेन्द्र राय उर्फ नेपाली, गोपाल कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।