Fri. Apr 25th, 2025

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक

भोजपुर(आरा) ::–

बबलू कुमार-

14 अक्टूबर 2019

सोमवार

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 65 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को मध्यान्ह 12:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक भोजपुर जिला मुख्यालय स्थित कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी।

जिसमें जिले में कुल 21120 परीक्षार्थी शामिल होंगे। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्तादेश जारी कर 44 दंडाधिकारी 44 पुलिस पदाधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। इसके तहत 9 जोनल दंडाधिकारी सह गश्ती दंडाधिकारी, 7 उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी तथा 28 स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को संबद्ध करते हुए प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्र परिसर जहां परीक्षा होनी है वहां मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री अथवा अन्य किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण को लेकर जाना एवं उपयोग करना वर्जित है। इसकी अवहेलना किए जाने पर आयोग की इस परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित करते हुए अनुशासनिक/ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को अपने निर्धारित कार्य पर ससमय तैनात रहने एवं अपने दायित्व का जिम्मेदारी से निर्वहन करने का निर्देश दिया गया है। कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के संचालन हेतु प्रत्येक केंद्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है तथा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06182-248701 एवं 06182-248702 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी 8544423688 है। नियंत्रण कक्ष में 10 अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर रहेंगे। जबकि विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान रहेंगे।

रविवार को अपराहन 4:00 बजे कृषि भवन सभागार में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/केंद्राधीक्षक की ब्रीफिंग सहायक परीक्षा संयोजक सह अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें सभी की उपस्थिति एवं उसके दायित्व के संदर्भ में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।

बैठक में नगर आयुक्त, आरा नगर निगम धीरेंद्र पासवान, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान नितिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश तथा सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed