बेगूसराय ::–
अंकित कुमार झा ::-
14 अक्टूबर 2019
सोमवार
19 एवं 20 अक्टूबर को मंझौल में होने जा रही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला अभ्यास वर्ग को लेकर आज मंझौल कॉलेज में बैठक की गई।
इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रत्येक साल जिला अभ्यास वर्ग होता है। इस बार मंझौल में होने जा रहा है इस अभ्यास वर्ग में बेगूसराय जिले के गिरती शिक्षा व्यवस्था एवं विश्वविद्यालय खोलें इसको लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही मंझौल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई हो यह मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज कैंपस में पढ़ाई हो, छात्रों को मूलभूत सुविधा मिले यह मामला भी उठेगा।
इस मौके पर जिला संयोजक कन्हैया कुमार ने कहा कि जिला अभ्यास वर्ग को सफल बनाने को लेकर 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई इस कमेटी में इसके प्रमुख रविराज सिंह, अमृतांशु कुमार, सत्यम कुमार, संगम कुमार, प्रीतम कुमार, गोपी कुमार, सूरज कुमार, शिव कुमार, लवलेश कुमार, नीतीश कुमार, उदय कुमार, रोहित कुमार, रौशन कुमार जिला अभ्यास वर्ग को सफलता को लेकर 15 कमेटी बनाई गई। इसमें धन संग्रह, भोजन व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल, आवास, प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, जलापूर्ति, यातायात आदि की कमेटी बनाई गई।
इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार ने कहा कि पूरे जिले से 200 छात्र प्रतिनिधि भाग लेंगे इसमें बिहार प्रदेश के कई प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे मंझौल नगर में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसमें दीवाल लेखन, पोस्टर, बैनर एवं पूरे मंझौल नगर में झंडे लगाया जाएगा।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल कुमार सोनू ने कहा कि कार्यक्रम स्थल विद्यार्थी परिषद के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि स्वर्गीय गौरव कुमार के नाम पर रखने का फैसला लिया गया।
इस मौके पर इस बैठक में पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, जिला संयोजक कन्हैया कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृतांशु कुमार, राहुल कुमार सोनू, मंझौल अध्यक्ष रवि राज सिंह, वरिष्ठ नेता संगम प्रियदर्शी, रवि, सोनू गोलू, शिवम, सत्यम, उदय, सिम्मी, लवलेश आदि उपस्थित थे।