Fri. Apr 25th, 2025

बछवाड़ा प्रखंड के मजदूर की उडीसा में मौत से दियारा में मचा कोहराम

 बछवाडा़ (बेगूसराय):~

राकेश कु०यादव:~

13 अक्टूबर 2019                                          रविवार

बछवारा प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय मजदूर की उडीसा में मौत की खबर से बछवाडा़ के दियारा क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताते चलें की शनिवार को समसीपुर निवासी देवेन्द्र राय के पुत्र राजाराम कुमार राय की बिजली के चपेट में आने (स्पर्षाघात) से मौत हो गया।

रविवार के शाम में जैसे ही राजाराम राय का शव उनके गांव समसीपुर पहुँचा, समुचे गांव का हुजूम मृतक को देखने के लिए उमर पड़ा। राजाराम के शव को देखते ही पूरा परिवार चीत्कार मार कर रोने और बिलखने लगा।

मृतक के घर ग्रामीणों का भीड़

मृतक की पत्नी रीना देवी, और उसकी माँ का रोते रोते स्थिती नाजुक हो गयी । मृतक की पत्नी और माँ को रोते देख आसपास मौजूद सभी ग्रामीणों के आंसू छलक पडे़।

मृतक के शव के साथ उड़ीसा से आए मजदूर ने बताया कि राजाराम राय कंपनी में खाद का बोरा लोड करने का काम करता था। रोजना की तरह मृतक खाद का बोरा ऊपरी मंजिल से नीचे पहुचाने के लिए लिफ्ट पर लोड कर रहा था।

इसी क्रम में मृतक तीन बोगी के मसीन को लिफ्ट से सटाने के लिए ज्योहीं मसीन में धक्का दिया वह स्पर्षाधात के कारण तड़पने लगा। कुछ ही क्षणों में राजाराम राय घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed