मंझौल-बेगूसराय ::–
अंकित कुमार झा ::-
08 अक्टूबर 2019
मंगलवार
मंझौल शताब्दी मैदान में पूर्व सांसद रामजीवन सिंह एवं सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक एमएलसी रजनीश कुमार के द्वारा शहीद अमरेश कुमार को पुष्पांजलि, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर “शहीद अमरेश स्मृति नाट्य कला रंगमंच” का उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर रजनीश कुमार ने कहा कि इस शताब्दी मैदान में एक रंगमंच बने यह मांग कई वर्षों से यहां के ग्रामीणों का था जो मैं इस मंच को बनाने का प्रयास किया. आज इस मंच को उद्घाटन करते हुए मैं इस अनुमंडल के सभी शहीद वीर जवानों को याद करते हुए उनके नाम समर्पित करता हूं।
उन्होंने शहीद अमरेश के पिता उमेश प्रसाद सिंह जी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री एवं सांसद रामजीवन सिंह ने कहा कि शताब्दी मैदान मंझौल में एक मंच बने यह मैं कई बार खुद भी प्रयास किया। मगर कुछ कारणवश उस समय नहीं हो पाया। मगर आज मैं शहीद के नाम पर जो रंगमंच का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि के रूप में कर रहा हूं यह मेरे लिए एवं इस क्षेत्र के ग्राम वासियों के लिए खुशी का दिन है। इस मंच के निर्माण के लिए एमएलसी रजनीश कुमार को अपने एवं समस्त ग्राम वासियों की तरफ से बहुत आभार प्रकट करता हूं।
उन्होंने एमएलसी रजनीश कुमार जी से या उनकी सरकार द्वारा एक शताब्दी मैदान में एक सुंदर सा स्टेडियम बने एवं मंझौल ग्राम में न्यू हॉस्पिटल भवन बनकर मृत प्राय की अवस्था में है इस को सुचारू रूप से चालू करवाने की भी मांग रखें.
इस मंच का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत किया गया. जिसके लिए अनुशंसित राशि 1247000 है.
इस मौके पर मंच संचालन एबीभीपी के जिला संयोजक कन्हैया कुमार एवं अध्यक्षता बीजेपी के वरिष्ठ नेता शालिग्राम सिंह ने किया.
मौके पर बीजेपी नेता मनोज भारती, बीजेपी जिला मंत्री रामप्रवेश साहनी, एबीपी नगर अध्यक्ष रविराज सिंह, आरसीएस कॉलेज मंझौल पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, वर्तमान आरसीएस कॉलेज मंझौल छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम कुमार, भाजयुमो मंडल प्रभारी संगम प्रियदर्शी, पंचायत अध्यक्ष जयजय राम, कपिल देव शर्मा, ओमप्रकाश राम, सुमन कुमार, सौरभ कुमार प्रवीण कुमार, लक्ष्मण कुमार, शैलेंद्र कुमार विकास भारती, घनश्याम कुमार, साकेत कुमार, sfd प्रखंड नावकोठी सुमन कुमार. शहीद के पिता उमेश प्रसाद सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सत्यम कुमार, शुभम कुमार, कन्हैया कुमार, नीतीश कुमार, अविनाश कुमार, अजय कुमार एवं समस्त मंझौल ग्रामवासी मौके पर उपस्थित थे।