बछवाड़ा-बेगूसराय ::–
राकेश कु०यादव:~
5 अक्टूबर 2019
शनिवार
बछवाडा़ अंतर्गत चिरंजीवीपुर गांव में बच्चों के बीच व्याप्त दशहरे का उमंग अचानक हीं मातम में बदल गया। थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर गाँव स्थित बलान नदी बालू घाट पर आज शनिवार को स्नान के दौरान दो बच्चे की डूबकर मौत हो गयी।
मृतक की पहचान चिरंजीवीपुर गाँव निवासी शंभु महतो का बारह वर्षीय पुत्री नीलू कुमारी उर्फ गोलू व समस्तीपुर जिला विभूतिपूर थाना क्षेत्र के टभका गाँव निवासी धर्मेन्द्र राय उर्फ धर्मेन्द्र महतो का दस वर्षीय पुत्र रितेश कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार के रूप मे किया गया।

प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों के अनुसार नीलू कुमारी उर्फ गोलू अपनी बहन के साथ घर के पास ही बलान नदी मे स्नान के लिए गयी थी। साथ मे रितेश कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार भी गया था। स्नान के दौरान रितेश कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार बलान नदी घाट पर बनी सीढ़ी पर से लुढ़क गया और गहरे पानी मे चला गया। रितेश कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार को बचाने के दौरान नीलू कुमारी उर्फ गोलू कुमारी भी गहरे पानी मे चली गयी। जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गयी। रितेश कुमार उर्फ गोरेलाल कुमार दुर्गा मेला देखने अपनी नानी के यहाँ आया हुआ था।
घटना कि सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर उमड़ पड़ी और दोनों मृतक बच्चे को पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों द्वारा आनन-फानन मे दोनों बच्चे को लेकर दलसिंहसराय अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना कि सूचना पाकर बछवाड़ा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। घटना स्थल पर जिला पार्षद सदस्य सह जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष दुलारचंद सहनी, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश महतो, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुमन चौधरी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश शर्मा, समाज सेवी नवीन शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने रोते बिलखते पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और ढाढ़स बँधाया।