Fri. Apr 25th, 2025

मंसूरचक के हवासपुर गांव में ठेला पर शव ::: गांव वालों को हत्या कर लाश भेजे जाने की आशंका

मंसूरचक( बेगूसराय) ::-

@ विधायक रामदेव राय और डीएसपी के आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए उठा

नूर आलम ::-

5 अक्टूबर 2019
शनिवार

थाना क्षेत्र के छोटकी हवासपुर गांव में दुर्गा पूजा के सप्तमी पूजा के दिन उस समय मातमी माहौल हो गया, जब सुबह-सुबह लोग फूल तोड़ने के लिए घर से निकले तो देखा कि एक ठेले पर एक युवक का शरीर पड़ा हुआ था।

शव की पहचान हवासपुर गांव निवासी सीताराम महतो का 30 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार महतो के रूप में किया गया।

लोगों ने बताया कि मोहन अपने परिवार का इकलौता कमाऊ पुत्र था। जो मजदूरी कर अपने मां, बाप, बहन, बीमार बूढ़ी दादी का भरण पोषण करता था। वह अपना भरण-पोषण टेंट पंडाल में मजदूरी कर करता था।

शुक्रवार की संध्या विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चक धूलिया गांव टेंट संचालक के यहां मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। उक्त टेंट संचालक का काम गंगोली थाना विभूतिपुर के दुर्गा स्थान में चल रहा था। जहां अन्य सहयोगियों के साथ वह काम कर रहा था वहीं से उसे करीब 4:00 बजे अहले सुबह उसके साथ काम करने वाले राजा कुमार, पिता शंभू पासवान बलहा थाना विभूतिपुर के ठेले पर लादकर उसे उसके घर के करीब छोड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने ठेला चला कर आए युवक राजा को पकड़ लिया और घटना की जानकारी मांगने लगा।

राजा कुमार ने ग्रामीणों को बताया कि मेरा घर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के बलहा गांव है और उक्त घटना के बारे में मुझे कुछ भी नहीं पता है। मैं उसी मालिक के दूसरे साईड पर काम कर रहा था और उसने मुझे फोन कर बुलाया और कहां की इसे ठेले पर लेकर उसके घर छोड़ने जाना है। वही मेरे साथ टेंट मालिक अरूण साह भी साथ चला था। लेकिन घर करीब आने के बाद वह मुझे छोड़कर भाग गया।

घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मृतक मोहन कुमार के घर पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकबिदुलिया गांव में उक्त टेंट संचालक के यहां छापेमारी भी किया लेकिन कोई हाथ नहीं लगा। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार हवासपुर गांव पहुंचकर मृतक मोहन कुमार महतो का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात कह रहे थे। वही स्थानीय पंचायत के मुखिया और कांग्रेस नेताओ ने शव को रोककर कहा कि जब तक जांच नहीं होगा। तब तक शव नहीं जाएगा और स्थानीय ग्रामीणों ने डीएसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

करीब 2 बजे के बाद बछवाड़ा विधानसभा के स्थानीय विधायक रामदेव राय, डीएसपी तेघड़ा आशीष आनंद, बीडीओ शत्रुघ्न रजक, सीओ अमर कुमार राय, तियाय थानाध्यक्ष मनीष कुमार, सीपीआई के राज्य परिषद सदस्य सत्यनारायण महतो, अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर, सहायक अंचल मंत्री विन्देश्वरी महतो के प्रयास से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया गया।

मृतक के घर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, रामकुमार चौधरी, मधुकांत कुमार, रामकल्याण महतो, अशोक महतो, मुखिया बबीता कुमारी, उप मुखिया जावेद अंसारी सहित दर्जनों कांग्रेस नेता उचित जांच पड़ताल कर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

वहीं स्थानीय विधायक ने कहा कि डीएसपी घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed