वीरपुर-बेगूसराय ::–
5 अक्टूबर 2019
शनिवार
वीरपुर प्रखंड के नौला गांव मे एक व्यापारी के गोदाम मे छापेमारी के दौरान जनवितरण प्रणाली के दुकान का कालाबाजारी किया गया राशन मिली है।
उक्त छापेमारी से नौला गांव मे घंटो अफरा-तफरी मची रही। स्थानीय ग्रामीणो को जानकारी मिलते ही व्यापारी के गोदाम पर भीड़ उमड़ पड़ी। बेगूसराय अनुमंडल कार्यालय के बड़ा बाबू मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि नौला गांव के एक व्यापारी के गोदाम मे जनवितरण प्रणाली के दुकान का कालाबाजारी का राशन रखा गया है।
सूचना की सत्यापन के दौरान उक्त व्यापारी को गोदाम पर बुलाकर ताला खुलवाया गया। तो सत्यापन मे जनवितरण प्रणाली के दुकान का कालाबाजारी का राशन होने की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि संबंधित प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को इस मामले मे सूचित कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर इस मामले मे नौला पंचायत के कई डीलर मामले को रफा दफा करने मे एक जुट नजर आये। वही स्थानीय ग्रामीणो का कहना है कि अगर इस मामले को गंभीरता से लिया जाय तो नौला पंचायत के कई डीलर इस मामले मे संलिप्त होने की राज खुल सकती है।फिलहाल इस मामले को लेकर नौला सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतो मे चर्चा करते हुए लोग नजर आये।