भोजपुर (आरा) ::–
बबलू कुमार –
5 अक्टूबर 2019
शनिवार
भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत दावा के पंचायत भवन के प्रांगण में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया सुषुमलता के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
ग्राम पंचायत के मुखिया सुषमलता देवी ने बतायी कि यह सभा तीन बार करना है पहला ग्राम सभा में जीडीपिडी कार्य योजना के बारे में विस्तृत, सभी लोगों को जानकारी देना। ग्राम सभा में योजना लिया जाएगा फिर योजना राशि के अनुसार कार्यकारी को बताया जाएगा एवं तीसरा ग्राम सभा में राशि के अनुसार योजना पारित करना।
ग्राम सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस सभा को देखकर प्रखड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर काफी प्रसन्न थी। ग्राम सभा में जीडीपीडी में चौदहवीं एवं पंचम वित्त के राशि से बने योजना लिया जाता है। पंचायत के सभी वार्ड को ध्यान रखकर योजना ग्राम सभा मे लिया जाएगा।
पंचायत के मुखिया सुषमलता देवी ने बारी बारी से सरकार के द्वारा पंचायतों में चलाए जा रहे सभी योजनाओं पर प्रकाश डाली। मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना को नवंबर तक सभी वार्ड में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिन जिन वार्ड में नल जल सुचारू रूप से चल रहा है। वे लोग प्रति माह एक से लेकर सात तारिख तक टैक्स जमा करेंगे नहीं जामा करने पर करवाई किया जाएगा। कृषि कोडिनेटर अजय पांडे ने कृषि सम्बन्धी जानकारी दिए।
बैठक में मनजी चौधरी, बंटी सिंह, मिथुन चौधरी, रामबाबु साह, माना देवी, मिना देवी, नंदबिहारी यादव, माना यादव, रविंदर कुमार, शमीमा खातुन, देवांती देवी,अयूब खान, गंगा राम के साथ पंचायत के सभी जनता उपस्थित हुए।