बेगूसराय ::–
विजय श्री ::–
4 अक्टूबर 2019
शुक्रवार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां जगत जननी जगदम्बे के पूजनोत्सव के पावन मौके पर नवरात्रि मिलन समारोह का आयोजन लोहियानगर स्थित भारत कोचिंग इंस्टिट्यूट में किया।
इस मौके पर मौजूद शिक्षक नेता डॉ सुरेश रॉय एवं संजय गौतम ने कहा कि नवचेतना की जागृति से सम्पूर्ण राष्ट्र में सद्भाव, समरसता व विकास के भाव की उन्नति ही मां की असली आराधना है। नौ दिनों के इस पावन अवसर पर हम सब राष्ट्रीयता के भाव की सिद्धि के संकल्प की भी पुनरावृत्ति करते हैं। देवियों के सभी स्वरुप सी समाज मे मौजूद मातृशक्तियों के प्रति सम्मान का भाव एवं उनके अधिकारों की प्राप्ति हेतु उन्हें स्वछंद उड़ान देने से हर्षोल्लास का माहौल बना रहेगा।
मौके पर मौजूद पूर्व राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य अजीत चौधरी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार ने कहा कि Abvp का यह कार्यक्रम सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देकर शांति उन्नति के साथ जनजन में कल्याणमयी भावों को बढ़ावा देना है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हमसबों ने व्यक्तित्व निर्माण के साथ साथ राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव का दृढसंकल्प लिया है। आने वाले वर्षों में भी इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से हमारा प्रत्यन हर गांव कस्बों तक सामाजिक धार्मिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।
बेगूसराय जिला सदैव से ही एकसूत्र में जुड़कर विकास को बढ़ावा देने का पक्षधर रहा है और उस कड़ी को और सुदृढ़ करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।
इस मौके पर दीपक, गुलशन, रविशंकर, ध्रुब, अमन, अनिकेत, निशांत, अजय, शिवम, रणधीर, सिप्पी, धीरज, सानू मौजूद थे।

