बछवाड़ा(बेगूसराय):~
राकेश कु०यादव:~
3 अक्टूबर 2019
गुरुवार
सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के दियारे इलाके में बाढ़ की बिगरते स्थिति को देखते हुए आज गुरुवार को जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय में की गई।
समीक्षा बैठक के दौरान केंन्द्रीय मंत्री ने बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करते हुए पदाधिकारी से बाढ़ पीड़ित के प्राप्त होने वाले सुविधा की जानकारी ली। उन्होने पदाधिकारी को निर्देश दिया की बाढ़ पीड़ित के लिए लगाये गये केंम्प के अलावा दादुपुर, विशनपुर, चमथा 1, 2, 3 सभी पांच पंचायत के उंचे इलाके में भी केंम्प की व्यवस्था कर बाढ़ पीड़ित के बीच लंगर लगाकर भोजन मुहैया किया जाय।
उन्होने कहा कि कोई भी बाढ़ पीड़ित राहत से वंचित नही रहना चाहिए। वही स्थानीय लोगो के द्वारा बाढ़ पीड़ित के बीच राहत वितरण के अलावा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एन्टी रेविज की व्यवस्था की जाय। वही मंत्री के आने की सूचना पर दियारे क्षेत्र के दादुपुर, विशनपुर पंचायत के बाढ़ पीड़ित गंगीया देवी, सुभद्रा देवी, अनारश देवी, सुदामा देवी, पुनम देवी, सुष्मा देवी समेत दर्जनो की संख्या में लोग प्रखंड कार्यालय पहुंचकर राहत सामाग्री नही मिलने को लेकर हंगामा किया।
उन्होने कहा कि एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी सरकार के द्वारा आज तक राहत सामाग्री की कोई व्यवस्था नही की गई है। वही केंन्द्रीय मंत्री के द्वारा विगत दिनों दादुपुर पंचायत में सात साल की बच्ची बाढ़ की पानी में डुबने व चमथा तीन में बच्ची डुबने को लेकर पीड़ित चमथा तीन पंचायत निवासी हरदेव महतो व दादुपुर पंचायत के नारेपुर दियारा निवासी नवल किशोर राय को आपदा विभाग द्वारा दी जाने वाली राशि का चार-चार लाख रुपये का चेक दिया गया।
मौके पर बीडीओ डॉ विमल कुमार, सीओ सुरजकांत तेघड़ा के पुर्व विधायक ललन कुंवर, अमरेनद्र कुमार अमर, कुंदन कुमार, नवल सिंह देशबन्धु, प्रेमशंकर राय, सुधीर कुमार मुन्ना, सुमन कुमार चौधरी, नितीश कुमार, बासुकी शर्मा, राजेश शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद थे।