Fri. Apr 25th, 2025

सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा मेला की विधि व्यवस्था को लेकर पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक

 

भगवानपुर-बेगूसराय ::-

राजीव नयन ::–

2 अक्टूबर 2019

बुधवार

जिला मे प्रसिद्ध सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा मेला मे विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को मंदिर के परिसर मे मंदिर के मेहरपति बछवाड़ा प्रखंड के बेगमसराय निवासी महेश प्रसाद सिन्हा की अध्यक्षता मे स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा पदाधिकारीयो की बैठक हुई।

जिसमे उपस्थित लोगो ने मेला में सुरक्षा, मेला मे आये श्रद्धालुओ के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य की व्यवस्था करने, पेयजल की समुचित व्यवस्था करने, मेला के आसपास अवस्थित सड़क की साफ-सफाई की व्यवस्था करने, श्रद्धालुओ की सुविधा के लिए चलंत शौचालय की व्यवस्था करने सहित अन्य पर विचार किया गया।

सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा माता

मेला के पास अवस्थित बलान नदी मे सरकारी नाव की व्यवस्था की जाएगी। जिससे बनवारीपूर की तरफ से आने वाले लोगो की परेशानी दूर होगी। बलिदान के दिन छांगर बलि करवाने मे श्रद्धालुओ को कोई परेशानी न हो इसका समुचित उपाय करने की भी बात हुई। वही मेला के ठेकेदार के द्वारा मेला परिसर मे लगे दूकान के मालिक को आर्थिक दोहन से बचाने की मुद्दे पर स्थानीय विधायक रामदेव राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार से बट्टा निर्धारित करने की बात कही है।

ठेकेदार निर्धारित बट्टा से ज्यादा दुकानदार से उगाही नही कर सके। वही दूकानदारो ने कहा कि मेला लगभग आरंभ होने वाला है, लेकिन अभीतक पेयजल की व्यवस्था नही हो सकी है। वही उपस्थित विधायक ने सभी लोगो से सहयोग की अपील की है।

इस बैठक मे स्थानीय विधायक रामदेव राय, स्थानीय जिला पार्षद पंकज पासवान, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजय कुमार, अंचलाधिकारी कुमार नलिनीकान्त, तेयाय ओपी प्रभारी मनीष कुमार आनंद , प्रमुख शत्रुघ्न कुमार, उपप्रमुख अजय सिंह, पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय, पूर्व उपप्रमुख संजीव कुमार गुप्ता, स्थानीय मुखिया देवानंद पासवान, सरपंच देवाली पासवान, पूर्व मुखिया जयप्रकाश सिंह, पूर्व मुखिया पति सरोज सिंह, तकिया के मुखिया रामबाबू तांती, पंसस कपिलदेव राय, तेयाय ओपी के एएसआई अनिल सिंह, ग्राम रक्षादल के प्रांतीय अध्यक्ष सिकंदर पासवान, महेशपुर पंचायत के मुखिया पति नन्दलाल राय, नेहरू युवा क्लब के अध्यक्ष विनोद ठाकुर , सुशील महतो, नरेश महतो, मोती राय, भोला राय, वार्ड सदस्य बचनदेव राय, राम जतन साह, पूर्व उपमुखिया योगेन्द्र साह , अग्निशमन के अनुमंडल अधिकारी , भाजपा नेता रामप्रवेश राय सहित बनवारीपूर , चंदौर, लखनपुर , महेशपुर, काजीरसलपुर, तकिया पंचायत के दर्जनो लोग, दूकानदार आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed