बेगूसराय ::–
2 अक्टूबर 2019
बुधवार
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी तो थे ही एक बड़े क्रांतिकारी भी थे। उन्होंने इस देश के अंदर करो या मरो जैसे क्रांतिकारी नारा देकर इस देश के तमाम लोगों में क्रांतिकारी की विचारधारा को पैदा किया और इस देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराया।
ये बातें पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एआईएसएफ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रेरणा स्रोत है, लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि वर्तमान समय में उनके हत्यारे को भी पूजा जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण में जिला अध्यक्ष सजग सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में देश की ऐसी दुर्दशा है कि इस देश को अहिंसा के माध्यम से आजाद कराने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे, इस देश का प्रथम आतंकवादी नाथूराम गोडसे को सरकार के चट्टे-बट्टे के द्वारा पूजा जाता है।
बरौनी अंचल अध्यक्ष कैसर रेहान एवं जीडी कॉलेज छात्र संघ प्रतिनिधि सह संगठन इकाई सचिव मोनू कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी महात्मा होते हुए इस देश का इकलौता ऐसा योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजों को इस देश से वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इनके विचारों और आदर्शों को वर्तमान समय में अपनाने की जरूरत है।
ज्ञात हो कि अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2019 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय में संगठन का बैनर झंडा लगाकर मनाया गया। इस दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, बापू हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा है इत्यादि गगनभेदी नारे लगाए गए।
गांधी जयंती के मौके पर बेगूसराय अंचल मंत्री पिंटू कुमार, नगर सचिव विवेक कुमार, मुकेश कुमार, रामनंदन सिंह, नितिन कुमार, बछवारा अंचल मंत्री कुंदन कुमार, अजीत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष सनोज कुमार इत्यादि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।