Fri. Jul 18th, 2025

भोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अविलंब राहत अभियान चलाए सरकार, नहीं तो जिलाधिकारी का होगा घेराव-मनोज मंजिल

भोजपुर(आरा) ::–

@ SDM अरुण प्रकाश से मिला छात्र-युवा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल

बबलू कुमार-

02 अक्टूबर 2019
बुधवार

भोजपुर में मूसलाधार बारिश के कारण अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में हुए जलजमाव का पानी निकासी सहित जिलें में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान में गति लाने, पूर्व में अंबेडकर कल्याण छात्रावास मौलाबाग के छात्र जुगेश कुमार को गोली मारने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी और जुगेश के बेहतर इलाज की मांग को लेकर आज इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज मंजिल के नेतृत्व में आइसा-इनौस,भगत सिंह युवा ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं का 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आरा सदर एसडीओ से मिला।

अनुमंडल पदाधिकारी आरा सदर से वार्ता के दौरान आइसा-इनौस के नेताओं ने कहां कि भीषण बारिश के कारण गोड़ना स्थित नहर के किनारें लगभग 150 सौ घर बाढ़ से प्रभावित है। लगभग दर्जनों घर ढह गए है। जिसमें एक व्यक्ति रामप्रवेश राम (54) वर्ष की मौत हो गई है।
लगभग सभी घरों के अंदर पानी घुस गया है, जिसके कारण राशन और ईंधन भींग गया है। अभी उनके पास न राशन है न ईंधन ताकि खाना बना खा सकें।

स्थानीय सभी ग्रामीण नहर के बीचों बीच पन्नी का टेंट लगा रहने को विवश है। ग्रामीणों में डर का माहौल है। उनका कहना है हमारा घर ढह गया है न रहने के लिए है, न खाने के लिए। किसी तरह टेंट में अंधेरी रात गुजार रहे हैं। अभी तक सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमलोगों की सुध लेने नही आया है, न ही कोई राहत अभियान चलाया जा रहा है। यह सरकार की उदासीनता रवैया को दर्शाता है।

हमारी मांग है कि घर के मलवे गिरने से भगवान पासवान (54) के परिजनों को सहायता के रूप में 10 लाख मुआवजा दिया जाए और वहां के स्थानीय लोगों के बीच में राहत अभियान में गति लाई जाए।

इस संदर्भ में सदर एसडीओ ने कहां की हमलोग अविलंब वहां जाकर बाढ़ पीड़तों से मिलेंगे और अन्य जरुर सामग्री मुहैया करा वितरण किया जाएगा और भगवान राम के परिजनों को सरकार के नियम के अनुसार जो राशि बनता है देने का काम करेगें।

वही दूसरी तरफ आरा के अंबेडकर कल्याण छात्रावासों में पानी का जलजमाव हो जाने के कारण बाढ़ में तब्दील हो गया है। जर्जर हो चुकें अंबेडकर कल्याण छात्रावास मौलाबाग की छत से दिन रात पानी टपक रहा है। दर्जनों कमरों के अंदर पानी घुस जाने के कारण छात्रों के किताबों से लेकर राशन, बिछावन तक भींग चुका है। बीच-बीच में छत का मालवा टूटकर गिर रहा है। जिससे भय के माहौल के साथ सरकार और प्रशासन के खिलाफ आकोश बढ़ रहा है।

इस संदर्भ में सदर एसडीओ ने कहां की छात्रावास से अविलंब पानी निकासी की व्यवस्था कर रहे है। ताकि छात्रावास से पानी निकाला जा सके। कल सुबह तक पानी निकासी का काम हो जाएगा। छात्रों की राशन वितरण के लिए कल्याण विभाग व ओडीएस से बात कर रहे है कि छात्रावास में जल्द राशन का वितरण किया जाए। फिलहाल अगर आपलोग छात्रावास में नही रहना चाहते है तो आपलोगों को किसी स्कूल में ठहरने का व्यवस्था कर सकते है।

वही पूर्व में अंबेडकर कल्याण छात्रावास मौलाबाग के छात्र जुगेश कुमार को अपराधियों द्वारा गोली मार घायल कर दिया गया था, छात्रों ने प्रदर्शन कर अपराधियों की गिरफ्तारी और घायल छात्र जुगेश कुमार को इलाज कराने का मांग किया गया था, पर आश्वासन के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं लिया, न अपराधियों की गिरफ्तारी हुई, न ही घायल छात्र का इलाज कराया जा रहा है।

यह सरकार और जिला प्रशासन का महादलित परिवार से आनेवाले गरीबों के बच्चों के प्रति उदासीन रवैया को दर्शाता है। यह देखता है कि सरकार और जिला प्रशासन छात्रावास के छात्रों के प्रति कितना गंभीर है।

इस संदर्भ में सदर एसडीओ ने कहां कि प्रशासन के द्वारा घायल छात्र जुगेश को हमलोग भरपूर इलाज में सहयोग करेगें। उक्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए वरीय अधिकारियों से बात करेगें।

अंत में नेताओं ने कहां कि जिला प्रशासन अगर उक्त मांगों पर उचित व अविलंब कार्यवाई नही करती है तो आइसा-इनौस और छात्रावास के छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होगें।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed