भोजपुर(आरा) ::–
बबलू कुमार-
30 सितंबर 2019
सोमवार
भोजपुर जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में पूजा समिति के प्रतिनिधियों एवं थानाध्यक्षों के साथ कृषि भवन सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि माता के दर्शन हेतु पंडालों में पधारे श्रद्धालु भक्तों के हित में पुरुष व महिला को पंक्तिबद्ध होकर चलने तथा प्रवेश व निकासी की सुचारु व्यवस्था करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर लोगों को प्रशासनिक समन्वय बनाने हेतु जनहित में प्रशासनिक पदाधिकारियों का संपर्क नंबर फ्लैक्स के माध्यम से तैयार कराया गया है। जिसे पंडालों में सुगोचर स्थलों पर प्रदर्शित करने का दायित्व सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है। उन्होंने कहा कि मूर्ति की स्थापना हेतु लाइसेंस लेना है तथा बिना लाइसेंस के मूर्ति स्थापित नहीं करना है। सामाजिक सद्भाव भंग करने वाले तथा अफवाह फैलाने वाले असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूजा पंडालों तथा सड़कों पर बिजली, जलजमाव एवं साफ सफाई की समस्या दूर करने का निर्देश बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा नगर निगम आरा के नगर आयुक्त को दिया। दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06182 248 701 तथा 06182 248 702 है। नियंत्रण कक्ष में रोस्टर तैयार कर तीन पालियों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त आदेश जारी कर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की है तथा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने निर्धारित दायित्व के अनुरूप विधि व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया है।
बैठक में अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए प्रमोद कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण, थानाध्यक्षगण तथा पूजा समिति के प्रतिनिधि उपस्थित थे।