Thu. Apr 24th, 2025

भगतसिंह जयन्ती के अवसर पर “भगतसिंह का राष्ट्रवाद” पर परिचर्चा आयोजित

बेगूसराय ::–

नूर आलम :-

29 सितंबर 2019
रविवार

भगतसिंह जयन्ती के अवसर पर दिनकर भवन में इंसाफ मंच, आईसा, आर वाई ए, एआईपीएफ के द्वारा जसम के संयोजन में भगतसिंह का राष्ट्रवाद एक परिचर्चा आयोजित की गई।

जिसकी अध्यक्षता चन्द्र देव वर्मा ने की। विषय प्रवेश करते हुए जसम जिला सचिव दीपक सिन्हा ने कहा कि भगतसिंह का राष्ट्रवाद भाईचारा, प्रेम, समाज को जोड़ने का है, जबकि घृणा, नफरत और समाज को तोड़ने का जहर घोलकर असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भगतसिंह का राष्ट्रवाद शोषित – पीड़ित मानव मुक्ति का राष्ट्रवाद था।

भाकपा माले जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि भगतसिंह हमारे आदर्श हैं और बने रहेंगे। मजदूर – किसान, छात्र -युवा बौद्धिक जगत के संघर्ष से ही भय, आतंक और नफरत की राजनीति को सिकस्त दे धर्मनिरपेक्षता, भाईचारे और लोकतंत्र की रक्षा की जा सकती है।

अध्यक्षता करते हुए खेग्रामस के जिला सचिव चन्द्र देव वर्मा ने कहा कि मुट्ठी भर कार्पोरेट जगत के लिए देश को दाव पर लगा दिया गया है, आर्थिक जर्जरता की भरपाई आवाम के जेब से वसूली कर करने की नीति लागू की गई है।

सेमिनार को नूर आलम, बैजू सिंह, आईसा के वतन कुमार, जसम के सचिन ने किया धन्यवाद ग्यापन राजेश श्रीवास्तव ने किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed