Thu. Apr 24th, 2025

बेगूसराय की अंडर-19 की टीम राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल (बालिका) में बनी चैंपियन

बेगूसराय ::–

@ फाइनल में भागलपुर को 2-1 से हराकर जीता खिताब

विजय श्री ::-

29 सितंबर 2019

रविवार

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन लखीसराय के संयुक्त तत्वावधान में अशोक धाम मंदिर परिसर में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल (बालिका) अंडर-14, 17 तथा 19 प्रतियोगिता 2019 में बेगूसराय की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।

इस प्रतियोगिता में बेगूसराय की अंडर-14, 17 तथा 19 की टीम भाग ली थी। जिसमें अंडर-19 की टीम चैंपियन जबकि अंडर-17 की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

अंडर-19 की टीम कप्तान विनीता कुमारी के नेतृत्व में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए, लीग मैच में शेखपुरा को 2-0, क्वार्टरफाइनल में मधुबनी को 2-0 से, सेमीफाइनल में सारण को भी 2-0 से तथा फाइनल में भागलपुर को 2-1 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया है।

ट्रॉफी लेते अंडर-19 वॉलीबॉल बालिका टीम

संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में पहला सेट 19-25 से पिछड़ने के बाद अच्छी वापसी करते हुए दूसरे सेट में 25-11 तथा तीसरे सेट में 25-14 के अंतर से जीत दर्ज की।

इस अवसर पर खेल के दौरान टीम के साथ कोच के रूप में मौजूद पूर्व खिलाड़ी रामाज्ञा सिंह, मयूरिता झा तथा शिखा कुमारी के अनुभव का फायदा बेगूसराय की टीम को मिला।

बेगूसराय जिले के वॉलीबॉल (बालिका) अंडर-19 टीम के चैम्पियन बनने तथा अंडर-17 टीम के तृतीय स्थान प्राप्त करने के अवसर पर उपाधीक्षक शारीरिक भुवन कुमार, जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, शारीरिक शिक्षक सह वॉलीबॉल के संयोजक रणधीर कुमार, रंजन कुमार, रेफरी दिलीप कुमार, अमन कुमार, अजय सिंह, कृष्ण कुमार, सम्भू कुमार, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, ब्रजेश कुमार, चिरंजीव ठाकुर, पंकज पंडित, मणिकांत, रामचंद्र राय, पल्लवी कुमारी, शालिनी कुमारी, कार्यालय कर्मी अरविंद मिश्रा ने टीम के खिलाड़ियों, कोच तथा विपरीत मौसम में शानदार आयोजन के लिए आयोजन समिति के सदस्यों, मैच रैफरी तथा वॉलीबॉल के राज्य संयोजक को बधाई दी है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed