Thu. Apr 24th, 2025

कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ, भक्तिमय हुआ वातावरण

भगवानपुर-बेगूसराय ::-

राजीव नयन ::-

29 सितंबर 2019
रविवार

आज रविवार को कलश स्थापना के साथ ही प्रखण्ड क्षेत्र मे नवरात्र आरंभ हो गया है। 29 सितंबर रविवार प्रतिपदा के शुक्ल पक्ष को कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो गया है। इस झमाझम दिनभर बारिश होने के बावजूद भी दुर्गा माताओं के श्रद्धालु भक्तों में दुर्गा मंदिरों, अपने घरों में कलश बैठाकर प्रथम दिन दुर्गा माता के शैलपुत्री की पूजा अर्चना की।

प्रखंड क्षेत्र स्थित सिद्ध पीठ लखनपुर दुर्गा मंदिर मे जिउतिया के पारण के दिन बुधनवमी के अवसर पर कलश स्थापना का विधान है। आर्थात उसी दिन वहाँ कलश स्थापित हो गया। वही प्रखण्ड क्षेत्र स्थित मलहीपुर, महेशपुर, मानोपुर चौक, भगवानपुर प्रखण्ड मुख्यालय के पास , दहिया, सुर्येपूरा, पासोपुर, गेहुंनी, तेयाय ओपी के पास अवस्थित माता दुर्गा मंदिर मे रविवार को कलश स्थापित हुए।

इसके साथ सैकड़ो माता के भक्त अपने अपने घर मे भी कलश स्थापित कर माता के अराधना मे लीन हो गए हैं।
दुर्गा स्थान में पूजा शुरू होते ही धूप, अगरबत्ती की सुगंध व भक्ति गीतों से पूरे शहर से लेकर गांव तक वातावरण भक्तिमय हो गया है। वहीं श्रद्धालु भक्त कहीं पर गायत्री माता का पाठ कर रहे हैं, तो कहीं पर रामायण का पाठ, तो कहीं पर हनुमान का भी पाठ करते हुए मंदिर व घरों में देखे गए। वहीँ अनेक श्रद्धालु मात्र पवित्र व्रत रख कर ही अराधना मे लग गये हैं। यह लगातार नौ दिनो तक जारी रहेगी ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed