Thu. Apr 24th, 2025

रजिस्ट्री कार्यालय के अधिकारी के गैरमौजूदगी में होती है रजिस्ट्री का कार्य ::: देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहने के कारण लोगों में बना चर्चा का विषय

बलिया-बेगूसराय ::-

नूर आलम ::-

28 सितंबर 2019
शनिवार

जिले का एक ऐसा रजिस्ट्री कार्यालय जहां दिन में सन्नाटा रहता है और शाम होते ही चहल-पहल शुरू हो जाती है एवं रात में रजिस्ट्री होती है। यह रजिस्ट्री कार्यालय बलिया अनुमंडल परिसर जाने वाली पथ के बलिया प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित है। जहां रात्रि के 7:00 बजे के बाद मुंशी एवं कार्यालय कर्मी के द्वारा बगैर अधिकारी के मौजूदगी रजिस्ट्री का कार्य होती है।

रजिस्ट्री का यह कार्य कोई एक दिन की बात नहीं है। बल्कि विगत एक सप्ताह से प्रत्येक दिन ऐसा होते आ रहा है। जहां रजिस्ट्री से संबंधित कार्य को लेकर दूर-दूर से आए लोग सुबह से शाम तक अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते हैं. जिसमें पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी रहती है।

जब इस संदर्भ में रजिस्ट्री कार्यालय के कर्मियों से पूछा गया तो वह लिंक फेल होने की बात बताकर टालमटोल करते हैं. जो आए दिन चर्चा का विषय बनते जा रहा है. मगर अब तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं यहां तो रजिस्ट्री कार्य से संबंधित महिलाओं को देर शाम तक इंतजार करते पाया गया। जो अनुमंडल के डंडारी प्रखंड क्षेत्र से तेतरी गांव से आए सुबह 10:00 बजे से ही देर शाम 7:30 बजे तक अपनी बारी का इंतजार कर रही थी. लेकिन उनका काम दिन में नहीं किया गया। जिसके कारण उन्हें देर रात तक इंतजार करनी पड़ी। जो महिलाओं के सुरक्षा पर एक सवाल खड़ा कर देता है.

देर शाम रजिस्ट्री के लिए बैठी महिलाएं

रजिस्ट्री कराने आए बलिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोखले नगर विष्णुपुर निवासी रितेश कुमार बताते हैं कि रजिस्ट्री कार्यालय के पदाधिकारी 3:00 से 4:00 तक कार्यालय ही पहुंचते हैं। जिसके कारण रजिस्ट्री कार्य में भी काफी लेट होती है और लेट होने के बाद एक्स्ट्रा पैसा भी लिए जाते हैं। जहां हमें भी ₹19500 एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ा. जिसकी कोई प्राप्ति रसीद मुझे नहीं मिला. पूछने पर बताया कि यह ₹19500 उनसे मुंशी ने लिया जो सरकारी चार्ज से अलग था.

रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में कुछ मुंशी ने बताया कि यहां रजिस्ट्री के नाम पर अवैध उगाही का धंधा चलता है। जिसके कारण देर रात तक रजिस्ट्री कार्यालय खुला रहता है। यहां रजिस्ट्री के नाम पर लोगों को ठगा भी जाता है। इतना ही नहीं देर रात तक रजिस्ट्री तो चलता ही है साथ ही यहां नशे में मुंशीओ के द्वारा हल्ला-हंगामा भी किया जाता है.

जहां बीती रात गुप्त जानकारी के आधार पर बलिया पुलिस ने दो मुंशी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार मुंशी की पहचान डंडारी प्रखंड के डंडारी निवासी रंजीत सिंह एवं बलिया प्रखंड अंतर्गत पोखरिया निवासी संजय कुमार के रूप में हुआ। जिसे बलिया पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed