चेरियाबरियारपुर ::-
बेगूसराय ::-
मो0 नूर आलम
26 सितंबर2019
गुरुवार
आज गुरुवार को डॉ बी के राय स्मृति मेमोरियल हॉल में पोषण मेला का शुभारंभ बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कुपोषण व्यक्तिगत के साथ-साथ सामाजिक अभिशाप है. इसके निराकरण के लिए प्रशासनिक व सामाजिक संबंध महत्वपूर्ण कड़ी है.
इस तरह का पोषण मेला का आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत सामाजिक जागरूकता के प्रसार हेतु किया गया है. कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण के लिए विभिन्न विभागों जैसे आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जीविका आदि कन्वर्जन बेहद महत्वपूर्ण है.
इस मौके पर सीडीपीओ स्वेता कुमारी ने कहा कि पोषण मेला का मुख्य उद्देश्य बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं, किशोर- किशोरी के स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है.
मेला मे जीविका के द्वारा पोषण के लिए स्टाल लगा के पोषण समूह के बारे में बताया गया. वहीं बुनियादी केंद्र के द्वारा विकलांग के लिये स्टाल लगाया गया.
जबकि शिक्षा विभाग द्वारा भी पोषण की जानकारी दी गई. साथ ही जल जीवन हरियाली का एक मॉडल और पेंटिग भी बनाया गया.
मेला में पिरामल फाउंडेशनल के जिला प्रतिनिधि पीयूष विस्वास ओर टाटा ट्रस्ट के अभिषेक आनंद भी मौजूद थे.

